HNN 24×7 उत्तराखण्ड से संचालित हिंदी न्यूज चैनल को मिला सर्वश्रेष्ठ रीजनल न्यूज चैनल का अवॉर्ड ।
दिल्ली: रविवार को न्यूज पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 25वें वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में देहरादून से संचालित होने वाले न्यूज चैनल एचएनएन 24×7 को सर्वश्रेष्ठ रीजनल न्यूज चैनल का अवॉर्ड दिया गया. दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस खास कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सासंद मनोज तिवारी ने ये

सम्मान चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित शर्मा को दिया. समारोह में बेस्ट रीजनल न्यूज पेपर का अवॉर्ड नागालैंड पोस्ट को दिया गया. बेस्ट ऑनलाइन पोर्टल का सम्मान भारत खबर डॉट कॉम के खाते में गया. इस भव्य समारोह में कई समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया. समारोह में सात शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. शहीदों के परिजनों को 21-21 हजार की आर्थिक मदद भी दी गई. समारोह में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भी उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. इस भव्य समारोह में भारतीय सेना के एजी लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनि कुमार, सीआरपीएफ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल दीपक मिश्रा, एनएआई के जनरल सेक्रेटरी विपिन गौड़, मारवाह स्टूडियो के चेयरमैन संदीप मारवाह, लोकसभा सासंद मनोज तिवारी और सांसद निहाल चंद समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं.
इनको मिले बड़े सम्मान
बेस्ट न्यूज चैनल – न्यूज इंडिया 18
बेस्ट रीजनल न्यूज चैनल – एचएनएन24×7
बेस्ट रीजनल न्यूज पेपर- नागालैंड पोस्ट
बेस्ट न्यूज पोर्टल – भारत खबर डॉट कॉम
बेस्ट न्यूज एंकर- रोहित सरदाना
बेस्ट फीमेल जर्नलिस्ट- सीमा किरन
बेस्ट जर्नलिज्म स्कूल- असम स्कूल ऑफ जर्नलिज्म
bhot achha kaam kr rahe hain