मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर छलक पड़े पीड़ितों के आंसू । CM त्रिवेन्द्र रावत ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा ।
◆ CM ने मुआवजे का किया एलान । कहा सरकार हर मुसीबत में जनता के साथ खड़ी है ।
◆ आराकोट में बनाए गए बेस कैंप में प्राभावितों का दुख दर्द सुना मुख्यमंत्री ने ।
● शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’ । 20 अगस्त 2019, आज मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे । मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर आपदा में अपना सब कुछ खो चुके प्रभावितों के आंसू छलक पड़े । मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को सरकार की तरफ से मदद का पूरा भरोषा दिया । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आराकोट, बालावट, डगोली, टिकोची, किराणु, माकुड़ी, बरणाली, दुचाणु, चिंवा, मौन्दा एवं गोकुल गांवों स्थलीय एवं हवाई निरीक्षण किया । उत्तरकाशी के आराकोट और उसके
आसपास के क्षेत्रों में मौसम की क्रूर चाल से चारों तरफ वीभत्स मंजर दिखाई दे रहा है । मुख्यमंत्री ने एक एक क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने आराकोट में बनाए गए बेस कैंप में आपदा पीड़ितों को एक-एककर सुना व उनकी व्यथित पीड़ा व परेशानियों को करीब से समझा । मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के समस्त आपदा पीड़ितों को आश्वस्त किया कि मुसीबत की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है । पीड़ितों हरसंभव मदद मिले इसके लिए मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए ।
◆ मुख्यमंत्री ने पीड़ितों की मदद में मुआवजे का किया एलान :
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र में आई भीषण आपदा में मारे गए मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4 – 4 लाख रुपये का मुआवजा देने के निर्देश दिए । साथ जिन लोगों के घर जमीन आपदा की भेंट चढ़ गए उन बेसहारा लोगों के लिए ग्राम समाज की भूमि का चयन करने के निर्देश जिलाधिकारी उत्तरकाशी को दिए । इसके अलावा जिन काश्तकारों की आपदा में खेती, कृषि भूमि व भवनों को क्षति पहुंची है उन्हें भी सरकार की ओर से उचित मुआवजा देने की घोषणा की गई । मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की आपदा में जिन लोगों ने अपने मवेशियों को खोया है उन्हें भी तय मानकों के अनुरूप मुआवजा प्रदान किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । आपदा की वजह से इलाके में सड़क, बिजली व पानी की लाईनों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है । अधिकारियों ने भी भरोषा दिया कि बहुत जल्दी क्षेत्र में आपदा से क्षतिग्रस्त बिजली, पानी व संचार लाईनों के अलावा सडकों को भी ठीक कर लिया जाएगा ।
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हरदम तैयार है टीम :
उत्तरकाशी के आराकोट, मोरी क्षेत्र में आई भीषण आपदा की मार झेल रहे पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन की टीम हरदम मुस्तैद है । सरकार की ओर से हर मदद पीड़ितों तक पहुंचाने के लिए सरकारी टीम तैयार है । टीम द्वारा प्रभावित गांवों में पीड़ितों को राशन,पानी, कपड़े, कंबल व आवश्यक दवाईयां आदि पर्याप्त मात्रा में पहुंचाई जा रही हैं ।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट व क्षेत्रीय सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी के अलावा पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा ।
After affect action of the CM is laudable. However, pre flood precautions must also be followed maticulously.