Vijendra is doing excellent wor:k : आखिर क्यों बना हुआ है विजेन्द्र लोगों का चहेता ? गुद्ड़ी के लालों के गार्ड अंकल की अनूठी कहानी …पढ़ने के लिए अभी क्लिक करें ।
0- एटीएम के पास क्लास लगाकर गरीब बच्चों को पढ़ा रहा सिक्योरिटी गार्ड ।
0- रोजाना 2 घंटे बच्चों की क्लास लगाने के अलावा पढ़ने की सामग्री भी करा रहे उपलब्ध ।

यूथ आइकॉन Yi क्रिएटिब मीडिया देहरादून । अपनी लिए तो सभी जीते हैं लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना पूरा जीवन दूसरों के जीवन को संवारने, उसे आकार देने में समर्पित कर देते हैं। ये लोग सिर्फ अपने परिवार, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा बन जाते हैं। इनके जीवन में कहने के लिए इतना कुछ होता है कि कहानी सिर्फ एक-दो पन्नों में नहीं सिमटती। बल्कि एक किताब में भी इनके जीवन के कई अहम चैप्टर समा नहीं पाते। ऐसी ही एक शख्सियत हैं देहरादून के बच्चों के प्यारे गार्ड अंकल विजेन्द्र सिंह। विजेन्द्र कहने को तो एक सिक्योरिटी गार्ड हैं लेकिन अपने जुनून से यह हम सब के बीच अलग जगह रखते हैं। इन दिनों यह गार्ड साहब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इनके बारे में जानकर आप भी इन्हें सलाम करेंगे। इन दिनों उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा रहा है।

इस तस्वीर में एक सिक्योरिटी गार्ड गरीब बच्चों को पढ़ाते हुए दिख रहा है। इस तस्वीर के पीछे की कहानी जानकर आप भी कहेंगे यही हैं हम सबके यूथ आइकाॅन। पेश है गुद्ड़ी के लालों के गार्ड अंकल की अनूठी कहानी।
आपने समाज सेवा के कई तरीके देखें होंगे, लकिन देहरादून में पूर्व फौजी एक ऐसी मिसाल कायम कर रहे है जो सरहनीय है। गरीब बच्चों के प्यारे गार्ड अंकल का नाम है विजेन्द्र सिंह। 65 वर्षीय विजेन्द्र सिंह वर्तमान में इलाहाबाद बैंक के आईएसबीटी ब्रांच पर सिक्योरिटी गार्ड हैं। विजेन्द्र सिंह देहरादून के पटेल नगर में रहते हैं। बिजेंद्र सिंह पहले

विजेन्द्र सिंह, सिक्योरिटी गार्ड
गढ़वाल राइफल में थे वहां से रिटायर होने के बाद उन्होने सिक्योरिटी गार्ड की दूसरी नौकरी ज्वाइन की। विजेन्द्र देहरादून के पटेलनगर के रहने वाले हैं और पिछले कई सालों से इसी तरह गरीब बच्चों की हेल्प कर रहे हैं। विजेन्द्र जब बैंक के माजरा स्थित एटीएम में थे तो हर रोज रात को एटीएम की लाइट के नीचे कई बच्चे इकठ्ठा होते है और कॉपी किताबे लेकर लाइन से बैठ जाते है और वह उनको पढ़ाने का काम करते है।

Realy Salute to this gentleman..
Best efforts sktyagi need mob no of guard 9897287147