लड़की की ना का मतलब ना जिद्द करोगे तो जाओगे जेल । इतना ही नहीं जेब से भी चुकानी पड़ेगी भारी रकम । यकीन न हो तो पढ़ें आगे विस्तार से .. !
◆ Shashi Bhushan Maithani ‘Paras’
जी हाँ अब फेसबुक पर किसी भी लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना आपको मुसीबत में डाल सकता है । और मुसीबत ऐसी कि जो धन, पद, प्रतिष्ठा से आपको कंगाल कर देगी । इसलिए अब जरा सम्भलकर , जांच परख कर भावनाओं पर काबू पाने के बाद ही किसी अनजान लड़की को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें । और फिर भी अगर आप नहीं माने तो तैयार रहें पूरे 3 साल की जेल और 5 लाख रुपये का जुर्माना भरने के लिए ।

ओ…. हो….. पढ़ते-पढ़ते आंखे हो गई न बड़ी …!
हम्म्म्म …. अब सबसे पहले गहरी व लम्बी लम्बी सांसें ले लें , फिर आगे-आगे और भी आराम से पढ़ें दरअसल यह खबर आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है वह भी “सामना” में आगरा संवाददाता के हवाले से छपी खबर की कटिंग के साथ । जिसमें बताया गया है उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक सर्कुलेट जारी किया है जिसमें सभी जिला पुलिस को निर्देशिति किया गया है कि यदि लड़कियों को फेसबुक पर किसी लड़के या पुरुष द्वारा बार-बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाए और लड़की उसकी शिकायत दर्ज करे तो उक्त मामले को तत्काल प्रताड़ना की श्रेणी में पंजीकृत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाय ।
ये तो रही लड़की की शिकायत और फिर पुलिस कार्रवाई की बात लेकिन आगे मुसीबत तब ज्यादा बढ़ेगी जब मामला न्यायालय में पहुंचेगा ।
पुलिस डंडे और समाज के ताने तो सिर्फ पहली रिपोर्ट में ही मिल जाना पक्का है । लेकिन जब कोर्ट में भी यही प्रमाणित हो जाएगा कि उक्त आरोपी फेसबुक पर बार-बार लड़की को परेशान करने की नियति से फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करता था तो इसके बाद टेढ़ी कमर करके 3 साल जेल में चक्की घुमाने के अलावा पूरे 5 लाख रुपयों से भी हाथ धोना पड़ेगा ।
इसलिए सावधान बुद्धि और विवेक से काम लें । जो काम आपके जीवन को भी ठीक दशा व दिशा दे सके वो काम करें । सोशल मीडिया का सही से उपयोग करें । आजकल सोशल मीडिया के मार्फ़त आप अपनी प्रतिभा को देश-विदेश में ख्याति दिला सकते हैं । बस वह तभी संभव है जब आप उसका सही इस्तेमाल अपने जीवन को सजाने व संवारने की नियति से करोगे ।
यह बात सच भी है कि आजकल फेसबुक का सदुपयोग से ज्यादा दुरुपयोग हो रहा है । किसी को परेशान करने , नीचा दिखाने या अपनी कुंठा का प्रदर्शन करने का सबसे मुफ़ीद अड्डा भी यह बनता जा रहा है । और यही कारण है कि अब धीरे-धीरे शासन प्रशासन में भी इसकी आजादी को लेकर कानाफूसी होने लगी है । और सजा के प्राविधान भी ढूंढे जाने लगे हैं ।
यूपी पुलिस के इस सर्कुलर को सोशल मीडिया पर बेलवाम वे बदजुबान हो रहे को कुछ शरारती तत्वों के खिलाफ एक शुरुआत के तौर पर देखा जाने लगा है । आपको बता दें कि DGP के इस सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि लड़कियों को बार बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना अब अपराध की श्रेणी में आएगा है । सर्कुलर में सभी जिला पुलिस को सोशल नेटवर्किंग साइट के अपराध पर संजीदा रहने को कहा गया है ।
अब मनचलों का लड़कियों को रिक्वेस्ट भेजने का यह शौक उन्हें भारी पड़ने वाला है Facebook पर 3 बार से ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना अब एक प्रताड़ना के अंतर्गत आएगा इसकी शिकायत करने पर पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज करेगी । लेकिन शिकायत दर्ज करने वाली लड़की या महिला को इसके लिए कुछ खास ध्यान देना होगा उसे भी शिकायत करते वक़्त फ्रेंड रिक्वेस्ट के सबूत भी पेश डिजिटल माध्यम में जमा करना अनिवार्य होगा ।
अगर आपके पास भी है कोई रोचक जानकारी तो हम तक भिजवाएं । संपर्क करें :
SHASHI BHUSHAN MAITHANI PARAS . EDITOR .
9756838527 , 7060214681
shashibhushan.maithani@gmail.com
Very important & good news thanks.