Chain Joshimath : ब्रेकिंग न्यूज : रात दो बजे की है घटना । चमोली के जोशीमठ ( चाईं) गांव में फटा बादल !

जोशीमठ, रात के करीब दो बजे का समय रहा होगा जब जोशीमठ नगर के ठीक सामने चाईं गांव के ऊपर से दो हिस्सों में पानी का सैलाब टूट पड़ा । घटना दिल दहलादेने वाली जरूर है परन्तु जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है ।
गनीमत रही गांव के ठीक ऊपर से फटे बादल से निकला सैलाब दो हिस्सों में बंट गया जिसकी वजह से नाले में बहते पानी व गाद की गति धीमी पड़ गई । और और धीरे-धीरे गांव में घरों के बीच दो हिस्सों में बहने लगा । और गहरी नींद में सोए लोगों की जान बच गई । थाना जोशीमठ से मिली जानकारी के मुताबिक़ मारवाड़ी चौकी से घटना स्थल पर पुलिस टीम गई थी । बताया गया कि गांव में किसी भी तरह जन धन हानि नहीं हुई है ।
