Category: आइकॉन आफ द स्टेट परीक्षा

यूथ आइकॉन द्वारा 2012 में उत्तराखंड के पाँच जनपदों में आइकॉन आफ द स्टेट परीक्षा का आयोजन किया गया उक्त परीक्षा में कुल 11758 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया ।जिनमे से उत्तराखंड के नवरत्नों का चयन किया गया । परीक्षा बेहद पारदर्शिता के साथ आयोजित की गयी , उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तीन चरणों मे हुआ सबसे पहले आयोजक संस्था यूथ आइकॉन एवं उत्सव ध्वनि के निरीक्षक मंडलों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओ चेक की गयी , तत्पश्चात उत्तर पुस्तिकाओ की छाया प्रतियाँ प्रतेक स्कूल में भेजी गयी ताकि दूसरे ओ तीसरे चरण का मूल्यांकन स्कूल अध्यापकों ,छात्र तथा अभिभावकों द्वारा अपने स्तर से भी किया जा सके . जिसके उपरांत आयोजक संस्था को भूलसुधार हेतु कुल 6 शिकायते मिली जो सही पायी गयी थी।शिकायत का निस्तारण करने के बाद ही नवरत्नों के नामों की घोषणा की गयी।कुल मिलकर छात्रों ने भी ईमानदारी के साथ अपना स्व मूल्यांकन कर स्व्यम को सूची में शामिल किया।