Devendra singh panwar DS Panwar Dehradun अथक मेहनत व लगन से देवेन्द्र आज देश के उद्यमियों में हुए शामिल । केदार घाटी के देवेन्द्र उद्यमी देवेंद्र सिंह पंवार का होगा सम्मान ।Devendra singh panwar DS Panwar Dehradun अथक मेहनत व लगन से देवेन्द्र आज देश के उद्यमियों में हुए शामिल । केदार घाटी के देवेन्द्र उद्यमी देवेंद्र सिंह पंवार का होगा सम्मान ।

यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड ।   Youth icon Yi National Award logo . 

अथक मेहनत व लगन से देवेन्द्र आज देश के उद्यमियों में हुए शामिल । केदार घाटी के देवेन्द्र उद्यमी देवेंद्र सिंह पंवार का होगा सम्मान ।

प्रकाश गौड़ 

Youth icon Yi National Award
Youth icon Yi National Award

केदार घाटी के एक छोटे से गाँव गेड़ में पैदा हुए देवेंद्र सिंह पंवार का नाम आज प्रतिष्ठित उद्योगपतियो में शुमार है । पहाडों का जीवन पहाड जैसा होता है । ऐसे मुश्किल हालातों से गुजर कर आज उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है । 1 जुलाई 1969 को जन्मे देवेंद्र सिंह पंवार ने अपनी लगन मेहनत व छोटी शुरुआत के साथ कम उम्र में एक बडा मुकाम हासिल किया है ।
उत्तराखंड के छोटे से गांव निकला ये शख्स आज देश की नामचीन कंपनी पालीगाँन ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक का महत्तवपूर्ण पद संभाल रहे हे । इस ग्रुप के अधीन पालीगाँन केमिकल ,सोशल म्यूचव्ल ,सोशल इंजीनियरिंग,पालीगाँन एग्रो,और एच 2 ओ मिनरल वाटर जैसी कम्पनियाँ है। वो अपने जीवन में संघर्ष को मूल मंत्र बनाकर वो आगे बढ रहे है ।

Devendra singh panwar DS Panwar Dehradun अथक मेहनत व लगन से देवेन्द्र आज देश के उद्यमियों में हुए शामिल । केदार घाटी के देवेन्द्र उद्यमी देवेंद्र सिंह पंवार का होगा सम्मान ।

बुलंदियों को छूने के बावजूद उनके स्वभाव में सरलता और सौम्यता है । देवेन्द्र आज भी अपनी मिट्टी से जुडे हुए है । अपनी तमाम व्यस्तताओं के बाबजूद देवेंद्र किसी भी तरह से महीने में एक बार अपने गाँव गेड़ जाने का वक़्त निकाल ही लेते हैं । इतना ही नहीं वह अपने गाँव और केदारघाटी के लिए समर्पण भाव के साथ काम करते है । जरूरतमंद स्थानीय लोगों की हर परेशानी में उनके साथ खड़े रहते हैं । और सबसे अहम बात कि अपनी मेहनत के बूते आज आर्थिक रूप से सम्पन्न उद्यमी देवेंद्र पंवार के

Devendra singh panwar DS Panwar Dehradun अथक मेहनत व लगन से देवेन्द्र आज देश के उद्यमियों में हुए शामिल । केदार घाटी के देवेन्द्र उद्यमी देवेंद्र सिंह पंवार का होगा सम्मान ।

संस्थान में उत्तराखंड के लगभग 2500 युवाओ को रोजगार प्राप्त हो रहा है । साथ ही प्रदेश की संस्कृति, परम्पराओं के संरक्षण के साथ साथ शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में भी कार्य करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है ।
कुशल उद्यमी दवेंद्र पंवार के द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के बूते उन्हें आगामी 11 नवम्बर को यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

 

By Editor