हंगामा क्यों है बरपा ? साहब बोले मेरा बेटा भी तो बेरोजगार ही था ….! 

आकांक्षा

उत्तराखंड में हमेशा से विवादित रहने वाला उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण विकास निगम यानी उपनल विवादों में है, इस बार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के बेटे की नियुक्ति को लेकर उपनल सुर्खियों में है। उत्तराखंड के तमाम समाचार पत्रों में छपी खबरों से इस बात का खुलासा हुआ है कि विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र को उपनल में सहायक अभियंता के पद पर नियुक्ति मिली है, जबकि उपनल की नई नियमावली के मुताबिक उपनल के माध्यम से केवल सैनिक परिवार के पुत्र पुत्री को ही नोकरी मिल सकती है  ।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विजय जैसे मजबूत इरादों वाले लोग ही समाज में परिवर्तन ला सकते हैं । कड़ाके की ठंड जैसे विपरीत मौसम होने के बावजूद भी इनके इरादे नहीं डिगे और इन्होंने अपने लक्ष्य को मजबूती के साथ हासिल कर दिखाया । हमे पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छ भारत अभियान के लिए कार्य मिलकर एकजुट होकर कार्य करना होगा , और यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है की हम आने वाली पीड़ियों को सुरक्षा प्रदान करें  । यूथ आइकॉन मीडिया । अवार्ड । समाचार । न्यूज । प्रेम कुमार अग्रवाल । शशि भूषण मैठाणी पारस । विजय कुंवर । youth icon media Award . News shashi Bhushan Maithani . Prem kumar aggarwal . Dehradun . Uttarakhand . Rishikesh .
विधान सभा अध्यक्ष उत्तराखंड

ऐसे में प्रेमचंद अग्रवाल के पुत्र को मिली नियुक्ति को लेकर सवाल उठने लाजमी है, लेकिन बीते दिनों में श्रीनगर में गढ़वाल विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने इस पर कुछ अलग ही बयान दिए उन्होंने कहा कि उनका बेटा भी बेरोजगार था और उसने फॉर्म भरकर ही नियुक्ति पाई है और नियम विरूद्ध नोकरी पाने की बात पर उन्होंने उपनल से ही जवाब पूछने को कहा। आपको बता दे कि उपनल उत्तराखंड में पूर्व सैनिको के लिए बनाया गया निगम है जो आउटसोर्सिंग कंपनी की तरह काम करता है और विभिन्न विभागों को कर्मचारी मुहैय्या करवाता है ,उपनल सैनिक आश्रितों के बॉयोडाटा योग्यता के आधार पर मांगता है जिसके बाद नियुक्ति मिलती है।

 

 

By Editor