ब्याव्सयिकता के दौर में ब्यवसाय को नई उचाईयों तक पहुँचाने के लिए विगत कुछ वर्षों में बिभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त परिवर्तन आया है | खास कर Private Sector में , जिसकी वजह से उद्योग जगत में MBA Professional की मांग भी बड़ी तेजी से बढ़ी है |और इसका कारण है इस क्षेत्र में

उदारीकरण एवं वैश्वीकरण |

अमूमन Student अपनी आर्थिक हालात ठीक ना होने की वजह से Course नहीं कर पाते हैं , और हताश हो कर अपने सपनो की उड़ान बंद कर देते हैं | लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप MBA कर सकते हैं और वह भी ऐसे –

आप ग्रेजुएट हैं तो Open University से Distance Education के मार्फ़त आसानी से यह Course कर सकते हैं और वह भी न्यूनतम दरों पर , यदि Student
एक मुस्त शुल्क जमा नहीं कर सकता है तो वह किश्तों में Fees चुकता कर इस Course को पूरा कर सकता है | इग्नू से भी यह Course किया जा सकता है |
भारत में इग्नू के अलावा लगभग सभी राज्यों में Open University की स्थापना की गयी है जो कि पूर्णत: भरोशे मंद हैं | और यहाँ कम खर्चे के में आपको उच्च, उत्कृष्ट ,एवं ब्यावासयिक शिक्षा प्राप्त करने का भी अवसर मिलता है |

यहाँ करें सम्पर्क –
1–   इग्नू , नई दिल्ली  www.ignou.ac.in
2– नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी , हैदराबाद  www.nalandaopenuniversity.com
3– वर्धमान महाबीर खुला विश्व विद्यालय  www.vmou.ac.in
4– डा० बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी, पटना  www.braou.ac.in
5-  उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय , हल्द्वानी  www.uoc.ac.in

 

By Editor