Anil Balooni MP uttarakhand सांसद बलूनी की एक और सार्थक पहल , प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया अहम फैसला । youth icon media report news NDRFAnil Balooni MP uttarakhand सांसद बलूनी की एक और सार्थक पहल , प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया अहम फैसला । youth icon media report news NDRF

Youth icon Yi Media Award logo . यूथ आइकॉन वाई आई मीडिया अवार्ड लोगो । shashi bhushan maithani paras . शशि भूषण मैठाणी पारस . uttarakhand । उत्तराखंड

सांसद बलूनी की एक और सार्थक पहल , प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया अहम फैसला ।

उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय आपदा राहत बल ( NDRF ) की एक बटालियन स्थायी रूप से आवंटित की गयी है।

Anil Balooni MP uttarakhand सांसद बलूनी की एक और सार्थक पहल , प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया अहम फैसला । youth icon media report news NDRF

09अगस्त 2018 नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार जताते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है। आज भारत प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय आपदा राहत बल ( NDRF ) की एक बटालियन स्थायी रूप से आवंटित की गयी है।

सांसद बलूनी ने विगत दिनों राज्यसभा में उत्तराखंड की आपदा का विषय उठाया था और केंद्र सरकार से मांग की थी कि बचाव कार्यों में त्वरित सहयोग हेतु उत्तराखंड में NDRF की स्थायी बटालियन की स्थापना की जाय।

श्री बलूनी ने कहा कि राज्य में बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़, जलभराव, अतिवर्षा, वनाग्नि जैसी घटनायें घटित होती रहती हैं। ऐसे में राज्य सरकार के सीमित संसाधन पूरी क्षमताओं के बाद भी अपेक्षित राहत नहीं दे पाते। इन परिस्थितियों में NDRF की बटालियन का आवंटन काफी मददगार होगा।

सांसद बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सदैव उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह रहा है। केदारनाथ पुनर्निर्माण की उनके द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है, वे राज्य की विषम भौगोलिक व कठिन परिस्थितियों से अवगत हैं। ऐसे में उन्होंने राज्य को स्थायी रूप से NDRF की बटालियन आवंटित कर राज्य की जनता को बड़ी राहत है।

Youth icon Yi Media Award logo . यूथ आइकॉन वाई आई मीडिया अवार्ड लोगो । shashi bhushan maithani paras . शशि भूषण मैठाणी पारस . uttarakhand । उत्तराखंड

By Editor