Suno Vidhayak ji : विधायक के पड़ोसी सीवर मिक्स पानी पीने को मजबूर
अजबपुर खुर्द में पेयजल और सीवर लाईन दोनों लीक . 

RAKESH BIJALWAN, Yi

देहरादून। कहने को तो देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है और महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक के अलावा कई नामी गिरामी लोग और नेता इसी शहर में रहते हैं। लेकिन हालातों पर गौर करेंगे तो ऐसा लगेगा कि राजधानी में नहीं बल्कि राजधानी से कई सौ. किलोमीटर दूर कोई शहर है। सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी खुद स्वीकार कर चुके हैं कि सड़के खस्ताहाल हैं कई बार अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके हैं, कछुवा चाल से गड्डों को भरने का काम भी हो रहा है। कई जगहों में सीवर लाईन के लिए सड़कों को खोदा गया है तो कई जगह सीवर लाईन का पानी सड़कों पर ओवर फ्लो करता हुआ आसानी से दिखाई दे जायेगा। पानी घरों में भले ही न आये पर सड़कों पर जगह-जगह आपको पानी की टूटी लाइनें और बहता पानी आसानी से दिखाई दे जायेगा।
आज एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला हमें अजबपुर कला क्षेत्र रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ वाली गली के शुरूआत में। हरिद्वार बाईपास रोड़ से जैसे ही आप गली में प्रवेश करेंगे तो सीवर का बहता पानी और पेयजल विभाग की लीक पाईप लाईन को ठीक करने के लिए खोदा गया गड्डा आपका स्वागत करता हुआ नजर आ जायेगा। यहां से महज चंद कदम दूर विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ का निवास है। विधायक सहाब दिन भर में न जाने कितनी बार इस रास्ते से गुजरते होंगे। विधायक सहाब के करीबी भी इसी रास्ते से विधायक सहाब के यहां सलाम ठोकने पहुंचते होंगे लेकिन किसी ने भी इस बात को विधायक सहाब तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई या फिर अगर कहां भी तो विधायक साहब ने गंभीरता से नहीं लिया। अगर लिया होता तो इस खबर को बनाने की नौबत न आती। सीबर का पानी ओवर फ्लो हो रहा है जो पानी की लीक पाईप लाईन को ठीक करने के लिए खोदे गए गड्डे में जा रहा है। जहां से यह सीधे लीक पाईप लाईन के जरिए लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। सीवर के पानी के कारण सड़क के अगल-बगल जिन लोगों की दुकाने व घर हैं वह बदबू के कारण परेशान हैं। विधायक निवास के आसपास रहने वाले लोग पेयजल लाईन लीक होने के कारण पानी में जो सीवर का पानी मिल के आ रहा है शायद उसी पानी को पीने के लिए मजबूर होंगे। लोगों को पता भी नहीं होगा कि उनके घरों में सीवर मिक्स पानी आ रहा है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब विधायक निवास से चंद कदम की दूरी पर सीवर लाईन और पेयजल लाईन की यह हालत हो और लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा हो तो शहर के उन हालातों की स्थिती क्या होगी जहां कोई जनप्रतिनिधि नहीं रहता। जहां रहता है वह आम आदमी जिसकी फरियाद सुनने को जल्दी से कोई तैयार नहीं दिखाई देता।

By Editor