State Human Rights Commission chairman Justice Jagdish Bhalla received.जस्टिस भल्ला हिमांचल प्रदेश एवं राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं । इसके अलावा वह पंजाब राज्य के मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष भी रह चुके हैं । आज श्री भल्ला के आगमन पर उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार आयोग की सदस्य श्रीमती हेमलता ढौंड़ियाल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।

Youth icon yi Media logoUttrakhand State Human Rights Commission chairman Justice Mr. Jagdish Bhalla : जस्टिस जगदीश भल्ला ने ग्रहण किया राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष पद ।

State Human Rights Commission chairman Justice Jagdish Bhalla received.
जस्टिस भल्ला हिमांचल प्रदेश एवं राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं । इसके अलावा वह पंजाब राज्य के मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष भी रह चुके हैं । जस्टिस भल्ला के आगमन पर उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार आयोग की सदस्य श्रीमती हेमलता ढौंड़ियाल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका  स्वागत किया ।

Youth icon Yi Media, Dehradun, 08 Dec.2016,

आज देहरादून मे उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार  न्यायाधीश (से.नि.)जगदीश भल्ला ग्रहण किया । उक्त जानकारी उत्तराखंड राज्य सूचना विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी कर दी गई है । जस्टिस भल्ला हिमांचल प्रदेश एवं राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं । इसके अलावा वह पंजाब राज्य के मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।  आज श्री भल्ला के आगमन पर  उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार आयोग की सदस्य श्रीमती हेमलता ढौंड़ियाल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया ।
जस्टिस भल्ला ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद  आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी मुलाक़ात की साथ ही उन्होने आयोग की गतिविधियों,व  लंबित वादों आदि की जानकारी भी अधिकारियों से ली ।  इस मौके पर आयोग की सदस्य श्रीमती ढौंड़ियाल ने जानकारी दी कि जस्टिस जगदीश भल्ला, अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग 9  दिसम्बर, यानी शुक्रवार दोपहर 12 बजे सहस्त्रधारा रोड स्थित आयोग के कार्यालय में   मीडिया से मुखातिब होंगे । 

By Editor