बहादुरी का सम्मान ! विंग कमांडर अभिनंदन सहित 5 वीरों को मिलेगा सम्मान । ◆ "वीर चक्र" से सम्मानित होंगे बालाकोट एयरस्ट्राइक के सुपर हीरो अभिनंदन । abhinanadan vartamanबहादुरी का सम्मान ! विंग कमांडर अभिनंदन सहित 5 वीरों को मिलेगा सम्मान । ◆ "वीर चक्र" से सम्मानित होंगे बालाकोट एयरस्ट्राइक के सुपर हीरो अभिनंदन । abhinanadan vartaman

Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras

बहादुरी का सम्मान ! विंग कमांडर अभिनंदन सहित 5 वीरों को मिलेगा सम्मान ।

◆ “वीर चक्र” से सम्मानित होंगे बालाकोट एयरस्ट्राइक के सुपर हीरो अभिनंदन ।

बहादुरी का सम्मान ! विंग कमांडर अभिनंदन सहित 5 वीरों को मिलेगा सम्मान । ◆ "वीर चक्र" से सम्मानित होंगे बालाकोट एयरस्ट्राइक के सुपर हीरो अभिनंदन । abhinanadan vartaman

नेशनल न्यूज : Yi मीडिया, बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की हेकड़ी को रौंदने वाले भारतीय जाँबाज पायलट अभिनंदन सहित वायुसेना के पांच अन्य पायलटों को सम्मानित किया जाएगा । यहां बताते चलें कि पायलट अभिनंन्दन को “वीर चक्र” से सम्मानित किया जाएगा जबकि विंग कमांडर अमित रंजन, स्कवार्डन लीडर्स राहुल बसोया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी, शशांक सिंह को वायु सेना पदक (वीरता) सम्मान दिया जाएगा।

असाधारण वीरता एवं बलिदान के लिए दिया जाने वाला “वीर चक्र” सम्मान भारत में युद्ध के समय वीरता का प्रतिष्ठित प्रतीक “पदक” है। वीरता के लिए दिया जाने वाला यह सम्मान वरीय क्रम में “महावीर चक्र” के बाद आता है ।

◆ असाधारण वीरता का परिचायक अभिनंदन :

बहादुरी का सम्मान ! विंग कमांडर अभिनंदन सहित 5 वीरों को मिलेगा सम्मान । ◆ "वीर चक्र" से सम्मानित होंगे बालाकोट एयरस्ट्राइक के सुपर हीरो अभिनंदन । abhinanadan vartaman

भारतीय हवाई सैनिकों द्वारा बालाकोट में हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान की सेना का F-16 (एफ-26) लड़ाकू विमान जब भारतीय सेना में घुस आया तो तब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान। ( Abhinandan Vartman) ने Mig-21 (मिग-21) से ही एडवांस तकनीकी वाले F-16 को मार गिराया था । और उसी बहादुरी के एवज में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत सरकार कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2019 को वीर चक्र देगी।
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकियों ने अर्धसैनिक बल CRPF (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले पर बिस्फोटक हमला कर दिया था, उक्त हमले में भारत के 40 निर्दोष जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस क्रूर हमले को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की व आंतकियों के पनाहगार पाकिस्तान को सबक सिखाने नीति पर सटीक काम करने के निर्देश दिए फिर भारतीय वायुसेना के रणबांकुरों ने भी पाक स्थित आतंकी ठिकानों को अपने अचूक निशाने से पलभर में ध्वस्त कर दिया था ।

इसी क्रम में जब दूसरे दिन भारतीय सीमा में घुस आए पाक के F-16 विमान को मार गिराने के बाद आतंकी देश पाकिस्तान से आए अन्य विमानों का पीछा करते हुए कमांडर अभिनंदन सीमा पार पाकिस्तानी में जा पहुंचे थे , जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उन पर हमला भी किया व पाक सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया था । लेकिन देश के लिए मरने मिटने के लिए तैयार अभिनंदन वर्तमान के बुलंद हौसलों ने पूरी दुनियां में उन्हें महानायक बना डाला था । मायूस पाकिस्तान को 60 घंटे के भीतर भारत के हीरो कमांडर अभिनंदन को सकुशल वापस भेजना पड़ा ।

By Editor