Kedarnath Dhamऊखीमठ , रुद्रप्रयाग । 07.03.2016 , 

बारहवें ज्योतिर्लिंगों मे से एक ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग देवाधिदेव भगवान केदारनाथ के कपाट आगामी  9 मई के दिन अक्षय तृतिया के पावन अवसर पर  प्रात:  सुबह 7 बजे से आगमी 6 माह तक ग्रीष्मकाल के लिए खुल जाएंगे।

रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ मे स्थित भगवान केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ॐकारेश्वर मंदिर में  धर्माधिकारी , वेदाचार्यों , व मुख्य रावल  ने आज महा शिवरात्रि के शुभावसर पर हिमालय मे स्थित भगवान  केदारनाथ के कपाटोद्घाटन  की शुभ तिथि की घोषणा  की ।

ऊखीमठ ॐकारेश्वर मंदिर मे धर्माचार्यों ने मौजूद भक्तों के बीच यह भी जानकारी दी कि 5 मई के दिन ऊखीमठ स्थित ॐकारेश्वर मंदिर से भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी पालकी  प्रस्थान करेगी । पालकी 5 मई को रात्रि विश्राम हेतु   विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी  में पहुंचेगी।

6  मई को बाबा केदार के पालकी यात्रियों के जत्थे के साथ  रामपुर होते हुए फाटा पहुंचेगी । जबकि 7  मई को गौरीकुंड मे रात्रि प्रवास होगा ।

KEDARNATH REOPEN
KEDARNATH REOPEN

चौथे पड़ाव मे  8  मई को बाबा केदारनाथ कि पालकी भक्तों के जय-जयकारों के बीच  केदार धाम पहुंचेगी ।

और फिर 9 मई के दिन भोले के द्वार  वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर  प्रात:  सुबह 7 बजे से आगमी 6 माह तक ग्रीष्मकाल तक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

  • Youth icon Yi Report

By Editor