Amit kholiya . Haldwani online 2011 । youth icon Yi National Award 2018 . हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की शानदार कार्यशैली के लिए उनकी पूरी टीम को वर्ष 2018 का यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है । पाठकों से अनुरोध आप भी रचनात्मक बने अपने फ़ेसबुक व्हाट्सप ट्विटर का सदुपयोग समाज के विकास में करें । आपकी रचनात्मक पहल से  राष्ट्र का निर्माण में अहम होगी ।  Amit kholiya . Haldwani online 2011 । youth icon Yi National Award 2018 . हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की शानदार कार्यशैली के लिए उनकी पूरी टीम को वर्ष 2018 का यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है । पाठकों से अनुरोध आप भी रचनात्मक बने अपने फ़ेसबुक व्हाट्सप ट्विटर का सदुपयोग समाज के विकास में करें । आपकी रचनात्मक पहल से  राष्ट्र का निर्माण में अहम होगी । 

यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड ।   Youth icon Yi National Award logo . 

अमित खोलिया ने फेसबुक ग्रुप से छेड़ी शानदार मुहिम । Haldwani Online 2011 आज किसी परिचय का मोहताज नहीं । 

* यूथ आइकॉन वाई. आई.  नेशनल अवार्ड 2018 से सम्मानित हुआ Haldwani Online 2011 फेसबुक ग्रुप । 

 Amit kholiya . Haldwani online 2011 । youth icon Yi National Award 2018 . हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की शानदार कार्यशैली के लिए उनकी पूरी टीम को वर्ष 2018 का यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है । पाठकों से अनुरोध आप भी रचनात्मक बने अपने फ़ेसबुक व्हाट्सप ट्विटर का सदुपयोग समाज के विकास में करें । आपकी रचनात्मक पहल से  राष्ट्र का निर्माण में अहम होगी । 

 

 

हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की शानदार कार्यशैली के लिए उनकी पूरी टीम को वर्ष 2018 का यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है । पाठकों से अनुरोध आप भी रचनात्मक बने अपने फ़ेसबुक व्हाट्सप ट्विटर का सदुपयोग समाज के विकास में करें । आपकी रचनात्मक पहल से  राष्ट्र का निर्माण में अहम होगी । 

शशि भूषण मैठाणी "पारस" Shashi Bhushan Maithani Paras संपादक यूथ आइकॉन । Editor Youth icon media Award . Dehradun . Maithana . Chamoli . Joshimath . Gopeshwar .
शशि भूषण मैठाणी “पारस” 

सोशल मीडिया आज के युग में आम आदमी के हाथ में एक सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है । यहां कोई भी व्यक्ति अपने सुख दुःख के अनुभवों को साझा करता है , अपनी प्रतिभा अपनी योग्यता या अपने आसपास की जानकारियों को साझा कर पलभर में देश और दुनियाँ के सम्मुख रख लेता है, जिसके कई बार प्रभावी परिणाम सामने देखने को भी मिल रहे हैं । यह कहना  अनुचित न होगा कि आज दुनियाँ आपकी पहुंच में है, आपकी मुट्ठी में है । लेकिन यह भी सच है कि सोशल  मीडिया केे सकरात्मक पहलू के साथ ही नकारात्मक पक्ष भी ज्यादा दुष्प्रभावी है । अमूमन हम आप यह  देखते चले आ रहे हैं कि सोशल मीडिया के तमाम माध्यम बे-लगाम आजादी की तरह उपयोग में लाए जा रहे हैं । झूठ, अफवाह, अपमान , अराजकता, कुंठा, गुस्सा, अश्लीलता, छीटाकशी, आरोप – प्रत्यारोप का मुख्य अड्डा भी सोशल मीडिया बन रहा है इसे कोई नकार  नहीं सकता है । 

लेकिन भारी नकारात्मकता के साथ बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया के माध्यम को अपनी अपनी योग्यता के अनुसार समाजोपयोगी भी बना रहे हैं । वो लोग अपनी रचनात्मक सोच के चलते सोशल मीडिया के मार्फ़त सामाजिक लोगों को एकत्रित कर रहे हैं  समूह बना रहे हैं और समाज में अशिक्षा,  गरीबी , भूखमरी, बीमारी से लड़ने का संकल्प लेकर उन्नत राष्ट्र निर्माण के भागीदार बन रहे हैं । 

 Amit kholiya यूथ आइकॉन वाई. आई.  नेशनल अवार्ड 2018 से सम्मानित हुआ Haldwani Online 2011 फेसबुक ग्रुप । 
Amit kholiya संस्थापक Haldwani Online 2011 . 

ऐसे ही सोशल मीडिया से उभरते रियल हीरो हैं अमित खोलिया ।  हल्द्वानी के रहने वाले Amit  Kholiya    अमित खोलिया ने Haldwani Online 2011 फेसबुक ग्रुप बनाने के मकसद के बारे में  बताया कि उनकी अपने शहर हल्द्वानी से कुछ वर्ष दूर रहने के बाद, जब शहर वापसी हुई तो मन में विचार आया कि शहर का विकास और विस्तार तो होना शुरू हो गया है लेकिन कही भी ऐसी कोई गैर सरकारी संस्थान नही जिसकी पहुँच आम जन तक हो और फेसबुक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विचार दिमाग में कौंधा कि क्यों ना एक ग्रुप बनाया जाये और उसके माध्यम से  सक्षम  लोगो  को एकत्रित करके जरूरतमंद लोगों की मदद करनी शुरू की जाये।

हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 को एक परिचय :

हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 नें 23 नवंबर, 2011 को फेसबुक की दुनिया में पहला कदम रखा । पहला लक्ष्य था, आभासी दुनिया छोड़कर धरातल पर समाज के लिए कुछ करने का बीड़ा उठाया जाए जिसकी एक छोटी सी शुरुआत समूह द्वारा सन 2012 दीपावली के त्यौहार पर ढोलक बस्ती के गरीबों को मिष्ठान वितरण और मोमबत्ती बांटकर की गई ।

 Amit kholiya यूथ आइकॉन वाई. आई.  नेशनल अवार्ड 2018 से सम्मानित हुआ Haldwani Online 2011 फेसबुक ग्रुप । 

समय के चक्र के साथ,लोग जुड़ते गए और सामाजिक कार्य भी बढ़ते गए । पिछले 4 वर्षों से निरंतर समहू द्वारा लोगो के घरों से पुराने कपड़े व अन्य समान इकट्ठा कर गरीबो में बाटे जाते हैं ।समहू की यह मुहिम आज भी जारी है ।
सन 2015 से, विशेषकर पहाड़ से उतरे मरीजों को खून की आवश्यकता और ब्लड बैंकों द्वारा उसे न पूरा करने की नाकामी की वजह से एक ऐसे तत्काल रक्तदाता डेटाबेस तैयार किया गया जहां समहू के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन जरुरतमंदों को रक्त की व्यवस्था कराई जाती है । साथ ही समय समय पर हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करता है ताकि समाज और ब्लड बैंक के बीच सामंजस्य पैदा किया जा सके ।

 Amit kholiya यूथ आइकॉन वाई. आई.  नेशनल अवार्ड 2018 से सम्मानित हुआ Haldwani Online 2011 फेसबुक ग्रुप ।  रक्तदान शिविर

इसके अलावा स्वछ भारत अभियान के रूप में कई जगह पर सफाई का कार्यक्रम भी हलद्वानीं ऑनलाइन 2011 सदस्यों द्वारा किया जाता है! जिसमे चित्रशिला रानीबाग भी सफ़ाई व नैनिताल रोड पर कई बार सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है । चित्रशिला घाट मुहिम का मुख्य उद्देश्य घाट पर सफाई रखने की जागरूकता और आने वाले समय में बनाए जाने वाले विद्युत शवदाहगृह के लिए आने वाली पीढ़ी को मानसिक रूप से तैयार करना है ताकि पानी की स्वच्छता और लकड़ी की कमी, दोनों का ध्यान रखा जा सके । इसके अलावा हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 2 या 3 बार प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित करता है । इसके तहत 2017 बरसात में हल्दूचौड़ इंटर कॉलेज में करीब 180 पेड़ लगाए और दान किये गए ।

हल्द्वानी ऑनलाइन निर्धन व्यक्तियों के लिये समय समय पर लोगो के सहयोग से आर्थिक सहयोग भी करता है । दिव्यांगों के लिए शेखरन भट्ट की अध्यक्षता में व्हीलचेयर कोष का निर्माण किया गया जिसके तहत अभी तक 6 व्हीलचेयर अथवा दिव्यांग रिक्शा दान किया जा चुका है ।
हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 पैनल के सामने, कोई भी शख्स अपनी समस्या सामने रख सकता है जिसके निवारण के लिये टीम हर सम्भव प्रयास करती है, और सफल भी होती आई है ।

हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 योगा दिवस पर नैनिताल पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बना है और इस उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, जनमेजय खंडूरी द्वारा समूह चिन्ह का अनावरण किया गया ।

 Amit kholiya . Haldwani online 2011 । youth icon Yi National Award 2018 . हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की शानदार कार्यशैली के लिए उनकी पूरी टीम को वर्ष 2018 का यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है । पाठकों से अनुरोध आप भी रचनात्मक बने अपने फ़ेसबुक व्हाट्सप ट्विटर का सदुपयोग समाज के विकास में करें । आपकी रचनात्मक पहल से  राष्ट्र का निर्माण में अहम होगी । 

आज समहू द्वारा हल्द्वानी ही नही हल्द्वानी के बाहर भी लोगो की हर सम्भव मदद की जाती है ।अल्मोड़ा में भी समहू द्वारा टीम का गठन और विस्तार कर रक्तदान शिविर,अनाथ आश्रम में दीपावली के उपलक्ष्य पर समहू द्वारा कार्य किया जा चुका है ।कई जगहों पर हल्द्वानी, अल्मोड़ा, देहरादून ,काशीपुर, दिल्ली, गुरुग्राम व अन्य राज्यों में समहू के सदस्यों द्वारा रक्त की व्यवस्था कराई जाती रही है ।

आज समूह की 15 सदस्यीय एडमिन पैनल टीम है। जिसमें अमित खोलिया, श्वेता माशिवाल, अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली, अधिवक्ता हिमांशु सिन्हा, दीपक सिंह बिष्ट, मनमोहन जोशी, नेहा बड़ौला,रीतिका सनवाल, अमित पांडे, मृदुला मृदु, निया ठाकुर, प्रतिभा बिष्ट, तृप्ता पांडे, हिमांशु शर्मा, कमल उप्रेती, विनय शील शर्मा शामिल हैं जिनकी देखरेख में समूह की सारी मुहीम का संचालन किया जाता है।

हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की शानदार कार्यशैली के लिए उनकी पूरी टीम को वर्ष 2018 का यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है । पाठकों से अनुरोध आप भी रचनात्मक बने अपने फ़ेसबुक व्हाट्सप ट्विटर का सदुपयोग समाज के विकास में करें । आपकी रचनात्मक पहल से  राष्ट्र का निर्माण में अहम होगी । 

शशि भूषण मैठाणी “पारस” 

संस्थापक / निदेशक 

यूथ आइकॉन वाई. आई.  नेशनल अवार्ड 

9756838527

अगर आपके आसपास भी हैं कोई विशेष प्रतिभा जिनके कार्यों से समाज को मिल रही हो प्रेरणा तो उनकी फोटो सहित 500 शब्दों में लिख भेजिए उपलब्धि । आप बनिये उनके लिए रिपोर्टर आप बनिये माध्यम ऐसे लोगों के लिए हो सकता है आपकी लिखी बात उसे ले जाए करीब यूथ आइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड के । हमें मेल भेजें मेल आई. डी. नीचे दी गई है । 

yinationalaward@gmail.com 

By Editor