दूधली मार्ग पर टाटा मैजिक का संचालन हुआ शुरू । स्थानीय लोगों को मिली राहत ।
Youth icon Yi National Creative Media Report
Youth icon Yi National Creative Media Report

Chal Padi Gadi : वर्षो का इंतजार अब हुआ ख़त्म….!

दूधली मार्ग पर टाटा मैजिक का संचालन हुआ शुरू । स्थानीय लोगों को मिली राहत ।
दूधली मार्ग पर टाटा मैजिक का संचालन हुआ शुरू । स्थानीय लोगों को मिली राहत ।

देहारादून, डोईवाला – दूधली क्षेत्र के लोग पिछले कई वर्षों से आई. एस. बी. टी. से डोईवाला वाया दूधली मोथरोवाला मार्ग पर टैक्सी वाहनों के चलाये जाने की मांग शासन-प्रशासन से करते हुए आ रहे थे, जो कि अब पूरी हुई है । आई एस बी टी से दूधली होते हुए डोईवाला तक प्रशासन ने स्थानीय लोगों को हो रही परेशानीयों का संग्यान लेते हुए इस रूट पर टैक्सी गाड़ियों के संचालन हेतु स्वीकृति दे दी है । जिसके बाद से इस मार्ग पर टाटा मैजिक वाहन चलने लगे है ।

इस मार्ग पर टाटा मैजिक के संचालन होने से क्षेत्र के लोगों मे खुशी की लहर है । समाजसेवी अजय कुमार ने बताया  कि दूधली -बंजारावाला क्षेत्र के लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है । क्योंकि इस इलाके के लोगों को शहर तक आने के लिए कई किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ता था ।

यह वाहन बंजारवाला बंजारावाला से कारगी चौक होते धूधली तक जाएगा । अभी तक इस मार्ग पर आवाजाही हेतु परिवहन की उचित सुविधा न होने के कारण स्थानीय लोगों को पैदल ही आना- जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा मिल जाने से लोगों को राहत मिली है । क्षेत्र वासियों ने उनकी मांग पूरी होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और विभागीय अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया है ।

Youth icon Yi National Creative Media Report 

By Editor