टीम ने दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । जिनमे करन तनेजा उम्र 27 पुत्र राजन तनेजा निकट शिव मंदिर नवीन नगर सहारनपुर व अरविंद शर्मा उम्र 25 पुत्र महेश चंद्र शर्मा आर ओ 72 बुधमाता चंदौसी जिला मुरादाबाद को IPL Cricket Match मे Online सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया । इनके कब्जे से 2 मोबाइल फ़ोन, 1 मोबाइल फ़ोन main line nomber, 1 TV , set top box , 1 register आदि व 2170 रूपये नगद बरामद हुए ।
Youth icon Yi National Creative Media Report
Youth icon Yi National Creative Media Report

Crime : देहारादून में रंगे हाथ पकड़े गए सट्टेबाज …! Bukies द्वारा IPL Cricket Match में लगाया जाता था Online सट्टा । 

RAKESH BIJALWAN, Yi
Report By : RAKESH BIJALWAN, Youth icon Yi

देहारादून पुलिस को पिछले कई दिनों यह सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ सट्टेबाजों  द्वारा आई पी एल क्रिकेट मे सट्टा का खेल खेला जा रहा है ।  बताते चलें कि  bukies द्वारा online सट्टा लगाकर नवयुवको को crime की ओर धकेला रहा था । उक्त सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सूत्रों के माध्यम से लगातार मिल रही थी । जिसके बाद  एस एस पी सदानंद दाते के निर्देश पर  एस ओ जी द्वारा सूचनाओ का संकलन कर व मुखविरों  की मदद  से   5 मई  की रात्रि को मिली सूचना के आधार पर सी ओ सिटी के निर्देशन में SOG  व थाना बसंत विहार की

टीम ने दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । जिनमे करन तनेजा उम्र 27 पुत्र राजन तनेजा निकट शिव मंदिर नवीन नगर सहारनपुर व अरविंद शर्मा उम्र 25 पुत्र महेश चंद्र शर्मा आर ओ 72 बुधमाता चंदौसी जिला मुरादाबाद को IPL Cricket Match मे Online सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया । इनके कब्जे से 2 मोबाइल फ़ोन, 1 मोबाइल फ़ोन main line nomber, 1 TV , set top box , 1 register आदि व 2170 रूपये नगद बरामद हुए ।
टीम ने दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । जिनमे करन तनेजा उम्र 27 पुत्र राजन तनेजा निकट शिव मंदिर नवीन नगर सहारनपुर व अरविंद शर्मा उम्र 25 पुत्र महेश चंद्र शर्मा आर ओ 72 बुधमाता चंदौसी जिला मुरादाबाद को IPL Cricket Match मे Online सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया । इनके कब्जे से 2 मोबाइल फ़ोन, 1 मोबाइल फ़ोन main line nomber, 1 TV , set top box , 1 register आदि व 2170 रूपये नगद बरामद हुए ।

सयुक्त टीम जिनमें  सी ओ सिटी मनोज कत्याल, एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी, एस आई अशोक राठौर एसओजी,  बलदेव चौकी  प्रभारी इंद्रानगर,  राजकुमार एसओजी, का0 संदीप एसओजी,  का0 गंभीर एसओजी द्वारा , जीएम एस रोड के अंकित पुरम स्थित  23 ,  A  घर पर  दबिश दी गई, जहां से टीम ने दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । जिनमे करन तनेजा उम्र 27 पुत्र राजन तनेजा निकट शिव मंदिर नवीन नगर सहारनपुर व अरविंद शर्मा  उम्र 25 पुत्र महेश चंद्र शर्मा आर ओ 72 बुधमाता चंदौसी जिला मुरादाबाद  को IPL Cricket Match मे Online सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया  । इनके कब्जे से 2 मोबाइल फ़ोन, 1 मोबाइल फ़ोन main line nomber, 1 TV  , set top box , 1 register आदि  व 2170 रूपये नगद बरामद हुए । इन दोनों bukies द्वारा बताया गया कि, यह दोनों दोस्त  हैं , तथा देहरादून में किराये का मकान लेकर अधिक धन कमाने की लालच में अपने अपने घर से IPL cricket match में सट्टा लगाकर रुपया कमाने के लिए यहाँ आये थे । इनके द्वारा पुलिस को यह भी बताया गया कि आज क्रिकेट मैच होने पर उसका पैसा अगले दिन इकट्ठा करते है । मैच के दौरान जीत हार का हिसाब रजिस्टर में अंकित करते रहते है जिसके आधार पर रुपयो का कलेक्शन करते है ।

उक्त अभियुक्तो से गहनता से पूछताछ की जा रही है इसमें लगे अन्य लोगो की जानकारी की जा रही है ।  अभियक्तो के विरुद्ध थाना बसंत विहार में धारा 3/4 जुआ अधिनियम में पंजीकरण कराया गया है । अभियुक्तों को आज  न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है ।

 

 

By Editor

4 thoughts on “Crime : देहारादून में रंगे हाथ पकड़े गए सट्टेबाज …! Bukies द्वारा IPL Cricket Match में लगाया जाता था Online सट्टा ।”
  1. Its really very much shocked news for dehradun people…but youth icon did very gud job…I appriciate that..

  2. Good job done by police team
    Very smart work done by rakesh Bijalwan ji

    Now this is known as media by such great work

Comments are closed.