दुःखद घटना : उत्तरकाशी दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगों में दो पायलटों व स्थानीय युवक के परिजनों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा ।दुःखद घटना : उत्तरकाशी दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगों में दो पायलटों व स्थानीय युवक के परिजनों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा ।

Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras

दुःखद घटना : उत्तरकाशी दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगों में दो पायलटों व स्थानीय युवक के परिजनों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा ।

दुःखद घटना : उत्तरकाशी दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगों में दो पायलटों व स्थानीय युवक के परिजनों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा ।

देहरादून, 21 अगस्त 2019, आपदाग्रस्त क्षेत्र मोरी आराकोट में राहत सामग्री के वितरण में लगा हैरिटेज एविएशन हैलीकॉप्टर एक भीषण हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गई । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने भी हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है ।

Trivendra rawat त्रिवेन्द्र रावत दुःखद घटना : उत्तरकाशी दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगों में दो पायलटों व स्थानीय युवक के परिजनों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा ।

मुख्यमंत्री ने दुघर्टना में मारे गए तीनों लोगों में पायलट , को-पायलट के अलावा एक स्थानीय युवक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति अपने शोक संदेश में मृतकों आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की व शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर परिजनों को विशाल कष्ट को सहन करने की असीम ताकत दें ।
मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए तीनों लोगों के परिजनों के लिए 15 – 15 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा भी है ।
मृतकों के नाम :
1- कैप्टन – लाल (पायलट)
2- कैप्टन – शैलेश (को-पायलट)
3- स्थानीय – राजपाल राणा ।

By Editor