Ferbadal :  गुरुवार को अगर काम किसी काम से सचिवालय जा रहें हैं तो सावधान !Ferbadal :  गुरुवार को अगर काम किसी काम से सचिवालय जा रहें हैं तो सावधान !

Ferbadal :  गुरुवार को अगर काम किसी काम से सचिवालय जा रहें हैं तो सावधान !

*उत्तराखंड में नौकरशाही के कामकाज में हुआ है बड़ा फेरबदल

देहरादून : उत्तराखंड शासन द्वारा जनहित में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, आबकारी, समाज कल्याण, अध्यक्ष ब्रिज, रोपवेज, टनल एण्ड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन आॅफ उत्तराखण्ड लिमिटेड(बीआरआईडीसीयूएल), अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखण्ड (Inter   Departmental coordination for PWD, DW, Urban Development and Energy) तथा कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तराखण्ड डाॅ.रणबीर सिंह को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण के पद पर तैनात किया गया है।

Ferbadal :  गुरुवार को अगर काम किसी काम से सचिवालय जा रहें हैं तो सावधान !
गुरुवार को अगर काम किसी काम से सचिवालय जा रहें हैं तो सावधान !

अपर मुख्य सचिव, मा.मुख्यमंत्री, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण विभाग, राज्य सम्पत्ति, चिकित्सा शिक्षा तथा मुख्य स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली श्री ओम प्रकाश को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूसीएडीए के पद पर तैनात किया गया है।

Ferbadal :  गुरुवार को अगर काम किसी काम से सचिवालय जा रहें हैं तो सावधान !
Ferbadal :  गुरुवार को अगर काम किसी काम से सचिवालय जा रहें हैं तो सावधान !

प्रमुख सचिव, सिंचाई, लघु सिंचाई, खनन, सैनिक कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सचिवालय प्रशासन, पुनर्गठन, गृह तथा कारागार तथा आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्री आनन्द बर्द्धन को प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन के पदभार से अवमुक्त किया है। श्री बर्द्धन के शेष पदभार यथावत रहेंगे।

सचिव, विद्यालयी शिक्षा(प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) डाॅ.भूपिन्दर कौर औलख को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव, खेल/युवा कल्याण के पद पर तैनात किया गया है। सचिव, मा.मुख्यमंत्री, वित्त, आपदा प्रबंधन, बाह्य सहायतित परियोजनायें(ई.ए.पी.), गोपन, आवास, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद, कार्यक्रम निदेशक, पी.एम.यू., परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें(यू.ई.ए.पी.यू.डी.आर.पी.), आयुक्त आवास, आयुक्त कर तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण श्री अमित सिंह नेगी को आयुक्त कर के पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, नियोजन के पद पर तैनात किया गया है। श्री नेगी के शेष पदभार यथावत रहेंगे। सचिव(प्रभारी), आयुष एवं आयुष शिक्षा, राजस्व, रोजगार सृजन, कौशल विकास, श्रम एवं सेवायोजन, प्रोटोकाॅल तथा खेल/युवा कल्याण श्री हरबंस सिंह चुघ को सचिव(प्रभारी), खेल/युवा कल्याण के वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव(प्रभारी), सचिवालय प्रशासन के पद पर तैनात किया गया है। श्री चुघ के शेष पदभार यथावत रहेंगे।

अपर सचिव, मा.मुख्यमंत्री, कृषि, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी तथा उपाध्यक्ष, एम.डी.डी.ए. डाॅ.आशिष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव, कृषि, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री श्रीवास्तव के शेष पदभार यथावत रहेंगे। आई.ए.एस. श्रीमती सौजन्या को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, सचिव(प्रभारी), निर्वाचन, आयुक्त कर तथा प्रबंधन निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम(सिडकुल) के पद पर तैनात किया गया है।

अपर सचिव, औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, नागरिक उड्डयन, अपर सचिव एवं निदेशक, राजकीय मुद्राणालय, रूडकी, प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम(सिडकुल), निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा ए.सी.इ.ओ., उत्तराखण्ड सिविल एविएशन डेवलपमेंट (यूसीएडीए) एण्ड पीएमयू(एडीबी डाॅ.आर.राजेश कुमार को प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम(सिडकुल) के पदभार से अवमुक्त किया गया है। डाॅ.आर.राजेश कुमार के शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, ग्राम्य विकास तथा आयुक्त आबकारी श्री युगल किशोर पंत को आयुक्त, आबकारी के पद से अवमुक्त किया गया है। श्री पंत के शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, लोक निर्माण, समाज कल्याण, प्रबंध निदेशक, बहुउद्देश्य वित्त विकास निगम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड तथा कार्यक्रम प्रबंधक, पी.आई.यू.(रोड एण्ड ब्रिज) यू.डी.आर.पी. एवं कार्यक्रम प्रबंधक, पी.आई.यू.(रोड एण्ड ब्रिज), यू.ई.ए.पी. डाॅ.वी.षणमुगम को वर्तमान पदभार के साथ-साथ आयुक्त, आबकारी के पद पर तैनात किया गया है।

अपर सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना(आई.सी.डी.एस) श्रीमती विम्मी सचदेवा को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशक, खेल एवं अपर सचिव गृह के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही अपर सचिव, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, आयुक्त, निःशक्तजन, निदेशक, उत्तराखण्ड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण(यूएसएएटीए) तथा एपीडी, आईएलएसपी श्री राम विलास यादव को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, कृषि के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, मा.मुख्यमंत्री, उद्यान तथा निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण श्री मेहरबान सिंह बिष्ट को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, देहरादून, निदेशक उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद, देहरादून, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान एपीडी(एसएसए/आरएमएसए/एसएलएमए), एसपीडी(आरएमएसए तथा सदस्य सचिव(एसएलएमए), एसपीडी(एसएसए) कैप्टन आलोक शेखर तिवारी को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना(आई.सी.डी.एस.) के पद पर तैनात किया गया है।

By Editor