Youth icon yi Media logoHa Ha Ha Ha Ha : सोशल मीडिया पर क्यों  सुर्खियों में छाई है ये तस्वीर ….? 

youth icon media report

RAKESH BIJALWAN, Yi
RAKESH BIJALWAN, Yi  Report 

वह उसे लक्ष्मी समझकर कंधे पर उठाकर कर दूर तक अपने ठिकाने पर  ले आए थे । उन्हे नहीं मालूम हो सका कि जिसे वह अपनी किस्मत  मानकर  कंधे पर उठाकर ले जा रहे हैं वह उनके लिए एक भारी मूशीबत का सबब बनने  वाली है । वह अब चीरफाड़ से पहले इस बात से बेहद खुश थे कि अब उनके हाथ आज भाग्य लक्ष्मी छप्पर फाड़कर महरबान हो गई है ।

अब आपको बताते चलें, ….. हुआ यूं कि लुटेरे  गए तो थे ATM लूटने लेकिन लुटेरों को  केबिन में एक मशीन दिखी जो एकदम ATM मशीन जैसी ही दिखाई दे रही थी । मशीन फर्स पर हल्के  पेंचों  के साथ टिकाई गई थी सो चोरो को लगा होगा अब काहे की खटर पटर करें उन्होने मिलकर एक प्लान बनाया कि क्यों न मशीन को ही कंधे पर उठाकर ले चलते हैं । आपसी रजामंदी होने पर चारों चोरों ने मशीन को बड़ी आसानी से उठाया और ले चले अपने ठिकाने की ओर,  लेकिन बेचारे चोरों को कहां पता था कि उनके कंधे पर लक्ष्मी नहीं बल्कि शनि सवार हो चुके हैं ।  सारी करतूतें  तीसरी आँख यानी कि  सीसीटीवी में भी कैद हो गई  ।

पुलिस भी चल पड़ी होगी पीछे-पीछे मौके पर जाकर देखा होगा तो वह भौंचक्क रह गए होंगे ! कि सामने माता लक्ष्मी नहीं बल्कि साक्षात शनि लौह रूप में खड़े हैं । दरअसल चोर जिस मशीन को एटीएम समझकर कंधे पर लाद लाये थे वह एटीएम नहीं बल्कि पास बुक प्रिंट करने वाली मशीन थी जो बिलकुल एटीएम जैसी दिखती है । हालांकि मशीन पर साफ साफ लिखा भी था फिर भी बेचारे अनपढ़ जड़मूर्ख लुटेरे उसे अपनी किस्मत का खजाना रुपयों से भरी एटीएम मशीन समझकर साथ ले आए थे ।

इस तस्वीर के सामने आते ही चोर लुटेरों का सोशल मीडिया पर भी जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है । सोशल मीडिया पर इसी फोटो के साथ तमाम फेसबुक पेज के अलावा व्हाट्स्प व ट्विटर पर यह फोटो  सबसे ज्यादा शेयर की जा रही है । फोटो के साथ चोरों का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है । फोटो के साथ अधिकांश यूजर लिख रहे हैं  कि  अगर कुछ पढ़ना लिखना जानते हो तो ही  चोरी के काम में हाथ आजमाया करो ।  चोरी के लिए भी एक  निश्चित क्वालिफ़िकेशन का होना बेहद जरूरी है ।  एक वाल पर लिखा है … देखो देखो यह कैसा जमाना आया अब चोरों पर आई इस भीषण आपदा के बाद तमाम राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं और उन्होने चोरों के लिए भी 10 वीं पास होना अनिवार्य कर दिया है ताकि आज के बाद अन्य चोरों को ऐसी मूशीबतों से दो चार न होना पड़े ।

Youth icon Yi National Media Report 02.09.2016 

यदि आपके पास भी है कोई चटपटी स्टोरी तो भेजे हमें इस मेल आई डी पर shashibhushan.maithani@gmail.com या संपर्क करें 9756838527, 7060214681 पर । 

By Editor

3 thoughts on “Ha Ha Ha Ha Ha : सोशल मीडिया पर क्यों सुर्खियों में छाई है ये तस्वीर ….?”
  1. वाह जी वाह राकेश बिजलवान भाई साहब जी इस कहानि को पढ़कर मजा आ गया, सच मे इसे पढ़कर चोरों के लिए ही नहीं वरन सभी के लिए पढाई बहुत जरूरी है ,यह संदेश तो बनता ही है, आज इन चोरों ने हमारे समाज मे रह रहे अनपढ़ लोगों कि आँखें खोल दी होगी।

  2. Kala akshar bhains barabar
    Vahi sabit hua inke liye to
    Ab age jo bhi chori karenge ek padha likha chor jarur sath me bhejega or choron ki bharti me bhi padhe likhe chor ka level hi high hoga baki uske niche ki post hogi hahahahahaha

Comments are closed.