Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras

Breaking News के चक्कर में पत्रकार साहब ने बारात की बस गिरा दी ।

झूठी व भ्रामक खबर देना ठीक बात नहीं है पत्रकार साहब ! बार-बार आपकी इस विधा से पत्रकारिता का निरंतर गिर रहा है स्तर !

शशि भूषण मैठाणी “पारस”

अभी तक लोग गढ़वाल के सुप्रसिद्ध लोकप्रिय लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी से जुड़ी उस झूठी व भ्रामक खबर को ठीक से भूले भी नहीं हैं कि आज एक बार फिर उन्हीं पत्रकार साहब ने बिना जमीनी हकीकत जाने व जांच पड़ताल किये ही चमोली जनपद के विराज कुंज में एक बारात की बस गिरने व बारातियों के मरने के अलावा घायलों से संबंधित खबर ब्रेक कर दी । इतना ही नहीं वरिष्ठ पत्रकार साहब ने अपनी भ्रामक खबर के हवाले से घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भी भिजवा दिया और सूचना दी कि कुछ लोग बेहद गंभीर भी हैं ।

झूठी व भ्रामक खबर देना ठीक बात नहीं है पत्रकार साहब ! बार-बार आपकी इस विधा से पत्रकारिता का निरंतर गिर रहा है स्तर ! Breaking uttarakhand Harish maukhari
झूठी व भ्रामक खबर देना ठीक बात नहीं है पत्रकार साहब ! बार-बार आपकी इस विधा से पत्रकारिता का निरंतर गिर रहा है स्तर !

आप पाठकजनों को यह जानकर ताज्जुब होगा कि चमोली जनपद विराजकुंज तो क्या उसके 25 किलोमीटर आगे पीछे तक में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है । लेकिन न्यूज पोर्टल के स्वामी ने अपने पोर्टल के नाम से बनाए गए व्हाट्सप ग्रुप में ऐसी बेहूदा खबर चलाकर पत्रकारिता के मानकों को एक बार फिर से तार-तार कर दिया है ।

इतना ही नहीं कुछ लोगों ने जब उनसे सवाल जबाब किए तो पत्रकार अपनी झूठी खबर को पुख्ता करने में ढीट बन अड़े रहे और फिर एक दुर्घटना की फोटो डाल दी । वरिष्ठ पत्रकार महोदय आपसे करबद्ध आग्रह है कि कृपया इस तरह की भ्रामक खबरों की होड़ शामिल न होइएगा आप वरिष्ठ हैं बुजुर्गियत के बेहद करीब हैं बार-बार ऐसी हरकतें आपको कत्तई शोभा नहीं देती हैं । वैसे आप अभी अपनी उस भ्रामक खबर को भी ठीक से नहीं भूले होंगे जिसमें आपने सुप्रसिद्ध लोकप्रिय लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी को भी मृत घोषित कर लाखों करोड़ों लोगों की नींद खराब कर दी थी । आखिर क्यों करते हो आप ऐसा ? यह तो आप ही जानते होंगे !  जब एक दो बार मैंने स्वयं पत्रकार साहब को ऐसी हरकतों से बाज आने को कहा और उन्हें अपनी उम्र का खयाल रखने की सलाह दी तो साहब ने मुझे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया । अब मुझे ब्लॉक किया तो सुधार क्या हुआ आपमें ? फिर वही ढ़ाक के तीन पात ! जय हो .. फिलहाल आपके दुस्साहस के  साथ-साथ आपके फर्जी सूत्रक को भी सलाम । 

पाठक जनों अब आपको बताते हैं हम सच्चाई !

बात दरअसल यह है कि आज दोपहर में गोपेश्वर बाईपास में जरूर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जो विराजकुंज से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर है । और यह बस भी नहीं है यह एक बोलेरो बताई जा रही है । जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है और बाकी घायलों को नरेंद्र सिंह भंडारी जिला चिकित्सालय में एडमिट किया गया है ।

झूठी व भ्रामक खबर देना ठीक बात नहीं है पत्रकार साहब ! बार-बार आपकी इस विधा से पत्रकारिता का निरंतर गिर रहा है स्तर ! Breaking uttarakhand Harish maukhari . Surendra rawat anshu gopeshwar

मृतकों के नाम :

1- देवी प्रसाद s/o मोतीलाल
2-रायसिंह कठैत s/o कल्याण सिंह

घायलों के नाम :

1- देवी प्रसाद पुत्र मंसाराम उम्र 22
2- बलबीर सिंह पुत्र शेरसिंह उम्र 55
3- जयेंद्र सिंह पुत्र दिलबर सिंह उम्र 37
4- सूर सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 60
5- शम्भू प्रसाद पुत्र कमलादत्त 60
6- मनोज नौटियाल पुत्र खीमानंद 37
7- सोनिया पुत्री संजय फर्स्वाण उम्र 3
8- दिनेश पुत्र विश्वम्बरदत्त उम्र 50
9-………………………

By Editor

2 thoughts on “पत्रकार ने बारात की बस गिरा दी ! ये कैसी होड़ है साहब ब्रेकिंग की ? झूठी व भ्रामक खबर देना ठीक बात नहीं है पत्रकार साहब ! बार-बार आपकी इस विधा से पत्रकारिता का निरंतर गिर रहा है स्तर !”
  1. KALYUG HAI SAHAB. BHOOL GAYE KYA? HANS CHUGEGA DANA…. NUMBER ONE BANANE KI HOUD MEIN KISEE KO PTAA HEE NAHEEN CHAL RAHAA HAI KI RASAATAL KITNA NAJDEEK HAI. SAMAJHNE WALON KE LIYE ITNAA HEE KAAFEE HAI

  2. बैरास कुंड के बरातियों की मैक्स गिरी दो की मौत हो गई घायलों का जिला अस्पताल गोपेश्वर में इलाज चल रहा और तीन गंभीर घायलों को हैलीकॉप्टर से शिफ्ट किया गया।.. हरीश मैखुरी

Comments are closed.