Khod di kabra : इस मासूम के बाप ने खोद डाली इसकी कब्र !  और इस फूल सी बच्ची को कुछ मालूम ही नहीं है ।

यूथ आइकॉन Yi मीडिया डेस्क ।
Youth icon Yi Media .
2 साल की मासूम जिनलेई
2 साल की मासूम जिनलेई

जी हां ! आपने एकदम सही पढ़ा फोटो में दिखाई दे रही छोटी सी बच्ची जिंदा है और उसके पिता ने अभी से उसकी कब्र को खोदना शुरू कर दिया है ।

कब्र सिर्फ खोदी ही नहीं बल्कि वह अपनी मासूम सी बच्ची को खोदी गई कब्र में सुला भी देता है और खुद भी उसके साथ लेट जाता है । इतना ही नहीं इस छोटी सी फूल जैसी बच्ची का पिता इसके साथ खेलता भी है , हंसता भी है । लेकिन यह भी सच है कि इसका पिता अपनी ही मासूम की कब्र भी खोद बैठा है । और इस बाप की ऐसी हरकतों को देखते हुए कोई भी इंसान इसे एक सनकी इंसान से ज्यादा और कुछ कह भी नहीं सकता है, और ऐसा बिल्कुल कहना भी चाहिए, भला कोई बाप अपने फूल से मासूम बच्ची की कैसे इस तरह से कब्र खोद लेगा ।

क्यों खोद रहा है ये अपनी मासूम सी बेटी की कब्र :

दरअसल यह मामला है भारत के पड़ोसी मुल्क चीन के सिचुआन प्रोविंस स्थित झांग झिंनलेई गांव की । इसी गांव से उठी यह खबर आज दुनियांभर में चर्चित है । इस गांव में एक पिता अपनी 2 साल की बेटी की मौत का इतंजार कर रहा है । इस पिता को अपनी बेटी से बहुत प्यार है वह उसे खोना नहीं चाहता है,  लेकिन यह वह भी जानता है कि उसकी किस्मत में ये सब मुमकिन नहीं है । क्योंकि उसे पता है कि उसकी बेटी के पास गिनी चुनी सांसे ही बाकी रह गई है । इसलिए इस सच्चाई से वाकिब इस पिता ने बेटी की कब्र पहले ही खोद ली है और वह अपनी जिंदा बेटी के साथ घंटो तक कब्र में सो भी जाता है । वह अपनी 2 साल की बेटी से इतना प्यार करता है कि वह उसके साथ रहने का कोई भी मौका नहीं खोना चाहता है ।
2 साल की मासूम जिनलेई को खून की गम्भीर बीमारी है जिसे ब्लड डिसऑर्डर अर्थात थैलेसीमिया भी कहते हैं । पेशे से किसान झांग लियांग
2 साल की मासूम जिनलेई को खून की गम्भीर बीमारी है जिसे ब्लड डिसऑर्डर अर्थात थैलेसीमिया भी कहते हैं । 

आखिर ऐसा क्या हुआ है 2 साल की बच्ची को :

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक 2 साल की मासूम जिनलेई को खून की गम्भीर बीमारी है जिसे ब्लड डिसऑर्डर अर्थात थैलेसीमिया भी कहते हैं । पेशे से किसान झांग लियांग की 2 साल की मासूम को हफ्तेभर में कम से कम दो बार खून की सख्त जरूरत पड़ती है । जो कि काफी महंगा सौदा है लेकिन एक पिता अपनी बेटी की अंतिम साँसों तक उसके साथ जीना चाहता है उसे खुश रखना चाहता है । इसलिए वह अपना सब कुछ दांव पर लगाकर बेटी के लिए खून जुटाने का भरपूर प्रयास कर रहा है । लेकिन हकीकत यह भी है कि मासूम जिनलेई का पिता झांग लियांग अब बुरी तरह से कर्जे में भी डूब चुका है ।
जबकि चिकित्सकों का कहना है कि अब जिनलेई एक साल भी मुश्किल से जिंदा रह सकेगी । क्योंकि उसके शरीर में खून के सेल्सों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया है । जिसकी वजह से मासूम जिनलेई अब मौत की ओर बढ़ चुकी है । लेकिन वहीं उसका पिता अपनी मासूम बेटी को कत्तई भी तकलीफ में नहीं देखना चाहता है । झांग लियांग चाहता है कि वह इसी तरह से बेटी के साथ हंसता खेलता रहे कब्र में सोता रहे ताकि उसकी बेटी को अंतिम समय में कोई तकलीफ़ महसूस न हो और वह उसे इसीलिए कब्र में सुलाने की कोशिश हर रोज करता रहता है ।
Script writer :  Shashi Bhushan Maithani Paras 

By Editor