Lo kar lo Bat : दुनिया के सबसे सस्ते फोन का सपना हुआ चूर-चूर, फाउंडर ने दिया कंपनी से इस्तीफा

251 रुपये में कैसे मिलेगा स्मार्टफोन ? रिंगिंग बैल्स के फाउंडर ने छोड़ी कंपनी

RAKESH BIJALWAN, Yi

सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से एक खबर वायरल हो रही है कि दुनिया के सबसे सस्ते फोन खरीदने का लोगों का सपना चूर-चूर हो गया है। कंपनी के फाउंडर ने ही कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।  दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ’फ्रीडम 251’ लाने वाली नोएडा की रिंगिंग बेल्स कंपनी से उसके संस्थापक मोहित गोयल ने ही इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं कंपनी में डायरेक्टर उनकी पत्नी ने भी रिंगिंग बेल्स को अलविदा कह दिया है। गौरतलब है कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन महज 251 रुपये में उपलब्ध कराने का ऐलान कंपनी की तरफ से मोहित गोयल ने ही किया था।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक महज 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का ऐलान करके तहलका मचा देने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के संस्थापक मोहित गोयल ने दूसरी कंपनी शुरू कर ली है। शामली के रहने वाले गोयल की कंपनी रिंगिंग बेल्स हालांकि 251 रुपये में फोन देने का वादा निभाने में नाकाम रही थी। मोहित ने अब एमडीएम इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से नई कंपनी की शुरुआत की है। निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहीं उनकी पत्नी धारणा ने भी कंपनी छोड़ दी है। 
मोहित के भाई अनमोल संभालेंगे कंपनी
गौरतलब है कि फ्रीडम 251 इस साल तकनीक की दुनिया की सबसे बड़ी सनसनी में शामिल रहा, कंपनी ने जैसे ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की करोड़ों लोगों ने इसे बुक करा लिया और हजारों लोगों ने एडवांस पेमेंट भी कर दी लेकिन बाद में जब कंपनी की क्षमता के बारे में मीडिया में सवाल उठे और एजेंसियों ने कंपनी पर शिकंजा कसा तो उसे ये एडवांस पेमेंट वापस करना पड़ा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी का चार्ज अब मोहित के भाई अनमोल संभालेंगे। खबर के मुताबिक कंपनी का सेक्टर 62 स्थित ऑफिस भी पिछले दो हफ्ते से बंद है। मोहित और उनकी पत्नी के कंपनी से अलग होने का कोई कारण नहीं बताया गया है।
 नोएडा सेक्टर-62 स्थित ऑफिस में लटका है ताला
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मोहित के स्थान पर कंपनी में उनकी सभी जिम्मेदारियां अब अनमोल अदा करेंगे। मोहित और धारणा ने कंपनी छोड़ने का कोई बड़ा कारण नहीं बताया है। मोहित से कोई बात नहीं हो सकी है, जबकि कंपनी का नोएडा सेक्टर-62 स्थित ऑफिस में बीते दो सप्ताह से ताला लटका है। इस कारण लोगों से अडवांस लेने वाले डीलर्स भी परेशान हैं।
7 करोड़ लोगों ने कराई थी बुकिंग
किसको मिला फ्रीडम 251? इस सवाल के जवाब कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता हालाकि कंपनी का कहना है फ्रीडम 251 के ऐलान के बाद देश भर में करीब 7 करोड़ लोगों ने उसकी बुकिंग कराई थी और 30,000 लोगों ने इसके लिए अडवांस पेमेंट भी कर दी थी। फोन तैयार करने के लिए बिना किसी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के इस तरह का ऐलान करने को लेकर कंपनी की तीखी आलोचना हुई थी। भारी दबाव के चलते कंपनी को अडवांस में ली गई राशि लौटानी पड़ी थी। कंपनी ने दावा किया था कि वह अब तक ताइवान से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए 70,000 फोन मंगाकर बेच चुकी है।
30 जून से पहले किया था मोबाइल देने का वादा
बता दें कि इस कंपनी ने सिर्फ 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का वादा किया था। लेकिन हमेशा इसकी सत्यता पर संदेह बना रहा। कंपनी अधिकारियों ने दावा किया था कि तीन दिन में ऑफलाइन चार लाख फ्रीडम 251 की बुकिंग की र्गइ थी। ऑफलाइन बुकिंग में उपभोक्ता से सिर्फ 251 रुपये के साथ ही एक आईडी ली गई थी। इसके बदले उन्हें एक पर्ची और तारीख दी गई थी। ऑफलाइन मोबाइल बुक करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उपभोक्ता को 30 जून से पहले मोबाइल देने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक किसी भी उपभोक्ता को मोबाइल नहीं मिल सका।

Youth icon Yi National Media, 30.12.2016

यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तोहम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com   मोबाइल नंबर – 7060214681 , 9756838527, 9412029205  और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं ।  हमारा फेसबुक पेज लिंक है  –  https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/

यूथ  आइकॉन : हम न किसी से आगे हैं, और न ही किसी से पीछे ।

By Editor