उत्तराखंड आंदोलनकारी, मसूरी खटीमा गोलीकांड शहीदों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दी श्रद्धाजंलि । यूथ आइकॉन मीडियाउत्तराखंड आंदोलनकारी, मसूरी खटीमा गोलीकांड शहीदों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दी श्रद्धाजंलि । यूथ आइकॉन मीडिया
Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras
“रचनात्मक एवं रचनात्मक पत्रकारिता हमारा उद्देश्य ।”

मुख्यमंत्री ने मसूरी एवं खटीमा गोलीकांड के शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि । 

शहीदों  के सपनों का बनाएंगे हम उत्तराखंड : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ।

उत्तराखंड आंदोलनकारी, मसूरी खटीमा गोलीकांड शहीदों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दी श्रद्धाजंलि । यूथ आइकॉन मीडिया

देहरादून 01 सितम्बर ।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खटीमा एवं मसूरी गोली कांड के सभी शहीदों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुये अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में शहीद हुये आन्दोलनकारियों के अथक प्रयासों से ही आज उत्तराखण्ड को एक पृथक राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ है।

उत्तराखंड आंदोलनकारी, मसूरी खटीमा गोलीकांड शहीदों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दी श्रद्धाजंलि । यूथ आइकॉन मीडिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन दुनिया के अन्य आन्दोलनों से अलग रहा है। इस आन्दोलन में मातृशक्ति एवं सैनिक पृष्ठभूमि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आन्दोलकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियो के सपनों को साकार करने के लिए जैसा राज्य वे चाहते थे उसके अनुरूप ही हमें राज्य के विकास को आगे बढ़ाना होगा। राज्य के विकास को और अधिक गति प्रदान करने के लिये हमें पलायन को रोकने, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ना होगा। इसके लिये प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है।

By Editor