मुख्यमंत्री हरीश रावत नें गुरूवार को यूथ आइकॉन के वेब कार्यालय का शुभआरंभ किया।
Youth icon Yi National Creative Media Report
Youth icon Yi National Creative Media Report

Opening :  वेब दुनिया में यूथ आइकॉन मीडिया का आगाज।

Pooja Doriyal . Youth Icon Yi report
Pooja Doriyal . Youth Icon Yi report
 मुख्यमंत्री हरीश रावत नें गुरूवार को यूथ आइकॉन के वेब कार्यालय का शुभआरंभ किया।
मुख्यमंत्री हरीश रावत नें गुरूवार को यूथ आइकॉन के वेब कार्यालय का शुभआरंभ किया।

डिजिटल दुनिया में जन सरोकारो का दखल रखनें के लिए देवभूमि उत्तराखंड़ से यूथ आइकॉन क्रिएटिव मीड़िया का देहरादून से शानदार आगाज हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत नें गुरूवार को यूथ आइकॉन के वेब कार्यालय का शुभआरंभ किया। लंबे समय से निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रही यूथ आइकॉन पत्रिका अब ड़िजिटल रूप में जन सरोकारो को सत्ता के गलियारे तक पहुचानें का काम करेगी।

विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोपचार के बीच वैदिक विधिविधान से वेब कार्यालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री नें विधिवत रिबन काट के कार्यालय का उद्दघाटन किया। साथ ही हमारे एड़िटर इन चीफ शशि भूषण मैठाणी नें मुख्यमंत्री से वैब पेज को लोगइंन करवाकर वैब मीड़िया के नए कार्यालय की शुरूवात की। इस मौके पर संपादक महोदय नें मुख्यमंत्री को पूरे पोर्टल से रूबरू करवाया। मुख्यमंत्री नें इस मीडिया के नए संस्करण के बारे में समझनें में गंभीरता से रूचि दिखाई। गौरतलब है कि बीते कई महीनों से यूथ आइकॉन उत्तराखंड़ के जनसरोकारो से जुड़ी हर समस्या को अपनें न्यूज पोर्टल से जनता तक पहुंचाता आया है और आगे भी इसी तन्मयता के आप लोगो से जुड़ा रहेगा।

Youth icon Yi National Creative Media Report 14.07.2016 

By Editor

13 thoughts on “Opening : वेब दुनिया में यूथ आइकॉन मीडिया का आगाज।”
  1. वेब दुनिया में आगाज के लिए बधाई मैठाणी साहब

  2. वेब दुनिया में आगाज के लिए मैठाणी भाईसाहब,राकेश भाई साहब एवं सम्मस्त टीम को बहुत बहुत बधाई

  3. बहुत बहुत बधाई

  4. बहुत बहुत बधाई बेब दुनिया में शानदार आगाज के लिए मैठाणी जी की पूरी टीम को बधाई

  5. आशा करता हूँ कि पहाड़ और पहाड़ियों के सामाजिक ,आर्थिक और पर्यावरणीय सरोकार आपकी प्राथमिकता रहेंगे ।

  6. Shashi bhai, dil se bahut mubarak..Hope that your new initiative will establish a new bench mark and example for others to follow. All the best once again..

  7. Shashi bhai, dil se bahut badhai. Hope that your new initiative will set a new benchmark and example for others to follow in this field. All the best once again.

Comments are closed.