15 अगस्त की शाम जगह-जगह यूं ही लबालब जलमंग्न रही दून की सड़कें ।

Youth icon yi Media logoPani re pani : स्वतन्त्रता के महापर्व पर जलमग्न रही दून, आखिर कब तक यूं ही जलभराव होता रहेगा ….! 

Jay Prakash Kala . Yi Report
Jay Prakash Kala . Yi Report

Dehradun , स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को देरशाम हुई बारिश से देहरादून के कई इलाकों मे जलभराव की स्थिति हो गई| शहर के निचले इलाकों , खासकर आइ.एस.बी.टी., क्लेमनटाउन और सहारनपुर रोड पर भारी जलभराव हुआ| अंतरराज्यीय बस अड्डा होने के कारण शाम को यातायात का भारी दबाव रहता है, साथ ही तीन दिन के वीकेंड की समाप्ति के बाद मसूरी, चकराता घूमने आए पर्यटकों की वापसी और छुट्टियों के बाद देहरादून वापस आने वाले विद्यार्थियों/ कर्चारियों की वापसी के कारण एक ही समय पर वाहनों की संख्या मे बढोतरी हुई| देहरादून का निचला इलाका जलभराव की दृष्टि से संवेदनशील

15 अगस्त की शाम जगह-जगह यूं ही लबालब जलमंग्न रही दून की सड़कें ।
15 अगस्त की शाम जगह-जगह यूं ही लबालब जलमंग्न रही दून की सड़कें ।

है, साथ ही आइ.एस.बी.टी. के समीप फ्लाइओवर निर्माणाधीन होने के कारण वाहनो के लिए कम जगह बचती है| दिल्ली व सहारनपुर से आने वाले यातायात का दबाव होने और साढ़े तीन फीट तक के जलभराव से वाहनों की लम्बी कतार लग गई जिसको क्लियर करने में अधिकारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी| अकेक दुपहिया वाहन पहियों तक डूब गए और कुछ वाहन रपट भी गए| साढ़े पांच बजे से शुरू हुआ जाम रात्रि आठ बजे तक भी पूरी तरह से खुल नहीं पाया था| गौरतलब है कि आइ.एस.बी़.टी. पर जलभराव की समस्या नई नहीं है और कई अवसरों पर पूर्व मुख्यमंतरी एनडी तिवारी अपनी पीड़ा जता चुके हैं| समस्या कम हुई नहीं बल्कि लम्बे समय से निर्माणाधीन फ्लाइओवर के कारण और बढ़ गई है| इतना तो स्पष्ट है कि जब तक निर्माण कार्य पूरा न हो,तब तक शहर को ये फजीहत झेलनी ही पड़ेगी|

unnamed (2)*जय प्रकाश काला 

Copyright: Youth icon Yi National Media, 16.08.2016

यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तोहम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com   मोबाइल नंबर – 7060214681 , 9756838527  और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं ।  हमारा फेसबुक पेज लिंक है    https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/

यूथ  आइकॉन : हम न किसी से आगे हैंऔर न ही किसी से पीछे ।

By Editor

One thought on “Pani re pani : स्वतन्त्रता के महापर्व पर जलमग्न रही दून, आखिर कब तक यूं ही जलभराव होता रहेगा ….!”
  1. जय प्रकाश काला जी हमारे देश का system इतना खराब हो चुका है,जिसका नतीजा यह आपने देख ही लिया ,इसी कारणवश हमारे देश का नाम पूरे संसार मे खराब हो रहा है।

Comments are closed.