Please help : उत्तराखंड का ये नौजवान क्यों तड़प रहा है देश के एक निजी अस्पताल में । आखिर कौन सी मुसीबत टूट पड़ी है गणेश पर ? क्या आप करेंगे गणेश की मदद ?

*आओ सब मिलकर, हाड़-मांस वाले इस गणेश को जिंदा करें ।

shashi bhushan maithani paras editor and director Youth icon yi national media
Shashi Bhushan Maithani Paras

राष्ट्रभक्ति का जज्बा और माता पिता की सेवा भाव इस नौजवान के रग-रग में है । इसने अभी-अभी जवानी की दहलीज पर दस्तक दी है । बेहद मेहनती व ईमानदार इस युवा के आंखों में खूबसूरत सपने भी पल रहे हैं । वह जीना चाहता है, अपने माता – पिता के लिए, अपने भाई बहिनो के लिए । इतना ही नहीं वह देश की सीमा पर दुश्मनों से भी लोहा लेना चाहता है । इसे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि वह जरूर अपने सपनों की उड़ान पूरी भर सकेगा ।
लेकिन इस युवक ने जो सतरंगी उम्मीदों के संसार का ताना-बाना बुना है, उसके बीच एक भयानक स्याह सच यह भी मुँहबाए खड़ा है……, आप सबको यह जानकर ताज्जुब होगा कि बेहद गरीब परिवार के युवक पर मुसीबतों एक ऐसा पहाड़ आ गिरा है जिससे पार पाना इसके लिए अब आसान नहीं है । बेहद गरीब परिवार की तंगहाली के बीच गिरते पड़ते जैसे-तैसे पलता चला आया लेकिन अब उसके जीवन में ग्रहण सा लग गया है । गरीबी को बेहद करीब से देखने वाले इस युवक ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, और फिर अपने मासूम हाथों को वक़्त से पहले ही परिवार के भरण-पोषण के लिए तैयार कर झोंख दिया परिश्रम की भट्टी में । नतीजतन जरूरत से ज्यादा काम का बोझ इस मासूम की दोनों किडनियां नही झेल सकी । जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि अब किशोरावस्था की दहलीज को पार करने वाला युवा गणेश अस्पताल के बिस्तर पर गरीबी के साथ-साथ जिंदगी को जीने की नई जद्दोजहद में फंस गया है ।

Please help : उत्तराखंड का ये नौजवान क्यों तड़प रहा है देश के एक निजी अस्पताल में । आखिर कौन सी मुसीबत टूट पड़ी है गणेश पर ? क्या आप करेंगे गणेश की मदद ?
उत्तराखंड का ये नौजवान क्यों तड़प रहा है देश के एक निजी अस्पताल में । आखिर कौन सी मुसीबत टूट पड़ी है गणेश पर ? क्या आप करेंगे गणेश की मदद ?

मुझे इस बात का पता कल सुबह चला । मैंने भी अपनी सामर्थ्यनुसार तुरन्त गणेश के अकाउंट में एक बहुत छोटा सा योगदान दिया है, और आगे भी अपने संपर्कों से उसे पूरी मदद देने की कोशिश में प्रयत्न कर रहा हूँ । और यही आशा आप सबसे भी करता हूँ । मेरा मानना है कि हम आप लोग फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट को लाईक करने या संवेदना के दो शब्द लिखने के बजाय अगर 1 रुपये का भी योगदान इस बच्चे को दे सकते हैं तो उसके जीवन को बचाया जा सकता है ।
कल्पना कीजिये, अगर सिर्फ उत्तराखंड प्रदेश की बात करें तो यहां के रहवासियों के अलावा प्रवासियों की देशभर में अच्छीखासी तादात है इसलिए मेरी आप सबसे विनम्र अपील है कि आप हम सब मिलकर गणेश को आज इतना अमीर बना दें कि उसकी यह गंभीर बीमारी ही नहीं बल्कि गरीबी भी उससे छुटकारा पाने के लिए छटपटाने लगे । तो क्या आप हैं भी तैयार ….? यदि हाँ ….!  तो अभी अपने मोबाईल नेट बैंकिग, भीम एप, एयरटेल वॉलेट, आइडिया वॉलेट, पे- टीएम आदि इत्यादि का उपयोग कर कम से कम 5 रुपया और अधिकतम आप अपनी सामर्थ्य से योगदान करें । सवाल उस मानव जीवन को बचाने का है

Please help : उत्तराखंड का ये नौजवान क्यों तड़प रहा है देश के एक निजी अस्पताल में । आखिर कौन सी मुसीबत टूट पड़ी है गणेश पर ? क्या आप करेंगे गणेश की मदद ?
तड़प रहा है अस्पताल में  गणेश !  क्या आप करेंगे गणेश की मदद ?

जिसके पास अभी जीने का लंबा वक्त और चाहत है । उसके आंखों में कई सपने हैं जिसे उसने पूरा करना है और उसके सपनों को उड़ान देने में आपका और हमारा सहयोग भी उसके लिए थोड़ा नहीं बहुत महत्वपूर्ण है । हाँ अगर उत्तराखंड सरकार भी चाहे तो हम सबके इस सामाजिक अभियान में वह भी शामिल हो सकती है ।

और हाँ एक बात और मैं आप लोगों को सिर्फ उपदेश नहीं दे रहा हूँ बल्कि मैंने भी सबसे पहले पहल की है जिसका प्रमाण आपके सामने दे रहा हूँ मैंने भीम एप के मार्फ़त गणेश को एक छोटी मदद उसके खाते में अंशदान करके दिया है । और अब आप भी कर सकते हैं ।
और हाँ एक बात और मैं आप लोगों को सिर्फ उपदेश नहीं दे रहा हूँ बल्कि मैंने भी सबसे पहले पहल की है जिसका प्रमाण आपके सामने दे रहा हूँ मैंने भीम एप के मार्फ़त गणेश को एक छोटी मदद उसके खाते में अंशदान करके दिया है । और अब आप भी कर सकते हैं ।
शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’
संस्थापक निदेशक
यूथ आइकॉन

मैं अपने सभी सम्मानित बुद्धिजीवी पाठकजनों से विनम्र अपील करता हूँ कि कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि मानवता की सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग एकत्रित होकर अपना-अपना योगदान सुनिश्चित भी कर सकें ।

आपको बताते चलें कि देवभूमि उत्तराखंड के सीमांत जनपद बागेश्वर में कनौली गाँव का रहने वाला गणेश भारतीय सेना में अपना योगदान राष्ट्र सेवा के लिए भी देना चाहता था । लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की वह फिलवक्त बेहद मुश्किल भरे दौर से गुजर रहा है । यह भी मालूम हुआ कि गणेश परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी तो लिए हुए था ही साथ ही वह सेना में भर्ती होने के लिए दिन रात जबरदस्त भागदौड़ कर अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त बनाने में लगा रहता था । जानकारों का मानना है कि अत्यधिक मानसिक व शाररिक परिश्रम के बाबजूद प्रचुर मात्रा में शरीर को पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में न मिलने के कारण भी हो सकता है कि गणेश की दोनों किडनियां खराब हो गई ।

गणेश सिंह कोरंगा के पिता का नाम श्री नेत्र सिंह कोरंगा है जो बेहद गरीब परिवार से हैं । गणेश उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है ।

गणेश ने 12 वीं तक पढ़ाई की है उसके बाद वह पढ़ाई का खर्चा वहन न कर सका । नतीजतन वह खुद ही परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी अपने नाजुक कंधों पर लेकर शहर की ओर चला गया जहां उसने एक प्राइवेट कंपनी में काम शुरू कर दिया । कम उम्र में अधिक परिश्रम का नतीजा यह हुआ कि अब गणेश की धीरे-धीरे तबियत बिगड़ने लगी । लेकिन वह शुरू शुरू में किसी भी मेडिकल स्टोर पर जाकर स्वयं ही दवाई लेकर काम पर जाता रहा , लेकिन जब उसे कुछ समय बाद ज्यादा परेशानी होने लगी तो उसका मेडिकल चेकअप करवाया गया फिर पता चला कि उसने अस्पताल आने में बहुत देर कर दी उसके खुद के इलाज व लापरवाही की वजह से दोनों किडनियां खराब हो चुकी है । जिसका अब एक ही ईलाज है ट्रांसप्लांट ।
आप सभी जानते हैं कि किडनी ट्रांप्लान्ट करवाना किसी भी इंसान के लिए बहुत सरल नहीं है क्योंकि इसमें लाखों का खर्चा आता है और फिर जीवनभर तमाम तरह के इंफेक्शन से खुद को बचाकर रखना भी एक बहुत बड़ी चुनौती रहती है ।
जांच के बाद चिकित्सकों ने गणेश को इस प्रक्रिया में आने वाले खर्चे की राशि लगभग 8 लाख से ऊपर बताई तो परिवार के होश उड़ गए । जो परिवार सालों-साल से सिर्फ दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल जुटा पाता है , आज अचानक से उसके लिए यह राशि तो सिर पर पहाड़ गिरने जैसी हो गई । फिर भी परिवार के सदस्यों ने गणेश को कुछ लोगों की प्रारंभिक मदद से अस्पताल में तो एडमिट कर लिया है लेकिन अब उनके सामने जो चुनौती मुंहबाए खड़ी है उसने सभी की पेशानी पर भारी बल डाल दिया है ।
अब ऐसे में गणेश और उसका परिवार हमसे-आपसे मदद की अपेक्षा कर रहा है । तो क्या आप इस युवा को जिदंगी देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं ?
मुझे पूरा विश्वास है कि आपकी अंतरआत्मा कह रही है …. हां ! हम गणेश को बचाएंगे …. !
और हाँ एक बात और मैं आप लोगों को सिर्फ उपदेश नहीं दे रहा हूँ बल्कि मैंने भी सबसे पहले पहल की है जिसका प्रमाण आपके सामने दे रहा हूँ मैंने भीम एप के मार्फ़त गणेश को एक छोटी मदद उसके खाते में अंशदान करके दिया है । और अब आप भी कर सकते हैं ।
आप सीधे गणेश के बैंक एकाउंट में अपना योगदान दे सकते हैं ।

यदि आप भी कुछ योगदान करते हैं तो इसी पोस्ट के सबसे नीचे कॉमेंट बॉक्स में अपना नाम व फोन नम्बर के अलावा जमा की गई धनराशि का भी विवरण दें । आप सभी दानदाताओं के नाम इस पोस्ट के अंत में सूचीबद्ध किए जाएंगे जिससे समाज मे इस तरह के सामाजिक सौहार्द / सहयोगात्मक कार्यों के प्रति जागृति भी फैल सकेगी । 

बैंक डिटेल इस प्रकार से है :-

 

Bank :- SBI

A/C. Name : –
GANESH SINGH

A/C No. :-
370 45 33 93 34

IFSC : –
SBIN 0007657

Branch : Nachani

बैंक नाम भारतीय स्टेट बैंक
शाखा- नाचनी जिला पिथौरागढ़
खाता संख्या- 37045339334
आईएफएस कोड- SBIN0007657
नाम- गणेश सिंह पुत्र श्री नेत्र सिंह
पता- ग्राम कनौली पोस्ट-कनौली
जिला बागेश्वर उत्तराखंड ।
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें-
08076213104 08076096071

By Editor

11 thoughts on “Please help : उत्तराखंड का ये नौजवान क्यों तड़प रहा है देश के एक निजी अस्पताल में । आखिर कौन सी मुसीबत टूट पड़ी है गणेश पर ? क्या आप करेंगे गणेश की मदद ?”
  1. Mujhe nhi lgta ki is ldke ka ye Acount Hai agr kidni trancplant krani Hai to koi bdi bat nhi cm to writing me do likhke bjp ki srkar Hai Puri madat kregi lekin ye chutiyapa Mt kr Bhai Tere jaise frod bahot dekhe Hai life me

    1. वाह रामसिंह बिष्ट जी गजब का दिमाग पाया है आपने । मान्यवर अगर आपको कुछ संदेह था तो इस पोस्ट के सबसे अंत मे दिए फोन नंबर से संपर्क करके सत्यता जांच परख लेते फिर अपनी विद्वता की नुमाईश करते । स्पष्ट हो गया है कि निम्न दर्जे के संवेदनहीन हो । आप होंगे अमीर आपके ऊपर यह बीमारी लग जाने पर हो सकता है आपके लिए बेहद आसान होगा किडनी बदलना परंतु उस गरीब के बारे में सोचो जो बड़ी मुश्किल से अपने लिए सिर्फ दो वक़्त के खाने का ही इंतजाम कर पाता है । वैसे आपने अभी तक कितनी किडनी बदल जो आप कह रहे हैं कि किडनी बदलना कोई बड़ी बात नहीं है । आपकी बातों से लगता है आप महीने में दो तीन बार तो किडनी बदल ही लेते होंगे ॥ … क्यों सही कहा ना ……

      1. Wah Bhai wah, phone se thodi na pata chalta hai ki kya sach hai , kisi ko bewakoof kehne se pehle socho to , Ravi ne sahi kaha CM ko or PM ko application likho , agar likhi hai to application post karo. Chutiya mat banao, or uttarakhand Ka naam mat kharab karo. Uttarakhand mein itni Sakti hai ki apne Bhai ko haath nahi failane denge. CM or PM se help le sakte hai kyunki Sarkari khate mein har ek Ka yogdaan hai… Pls apni budhi Ka pradarsan mat karo. Uttarakhand sasakt hai… Or yahan ke log samajhdar hai…

        1. अरे भाई पहाड़ का ही वासी है या कहीं और का बेवकूफ ही बेवकूफ बनता है बनाना क्या है तुम्हे बेवकूफ । एक बच्चा अपनी गरीबी के कारण हम मदद की गुहार लगा रहा और तुम उसका मजाक उड़ा रहे हो । ये है मेरा नम्बर 9756838527 मैं बताता हूँ सच्चाई तुम्हें । हद है कैसा इंसान है भाई ये ।

  2. Deepak Singh khetwal vill..kathayatbara (pindari road) post.. Bageshwar dist bageshwar UK mo.. 9927466884
    Send money Rs- 1100/- by bheem app… On date 24/10/17

    1. शुक्रिया भाई आपका । आपके बच्चों व परिवार को इस मदद से यश मिलेगा ।

  3. रवि बिष्ट जी क्या कोई आपके जितना घटिया भी सोच पाता होगा…शर्म आनी चाहिए आपको।

  4. Mat aana in baaton mein , ye bhi ek tarika hai bheek mangne Ka…
    Uttarakhand itna sasakt hai ki apne Bhai ko kisi bhi musibat se nikal layega.
    Ravi ne sahi kaha , CM or PM relief fund ko application likho. Or Jana karo, received copy attach karo… Sarkar help karegi hi karegi… bJP hai..
    Hospital Ka naam, current bill with outstanding, attach karo

    Kisi ki foto paste karke dilon or bhawnaon se mat kahelo. Or apne ko hosiyar or dusre ko budhu mat aankho…. Fone see kya pata chalega… Stop begging and don’t spoil the name fame of uttarakhand.

  5. In which hospital he is admitted ?did he get kidney?We all have २ kidney we cn survive wid one kidney if my one kidney save his life n if my kidney matched ……I want to help transplant my one kidney

  6. शुक्रिया भाई आपका । आपके बच्चों व परिवार को इस मदद से यश मिलेगा ।

Comments are closed.