डॉ कुशल सिंह भण्डारी की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई तथा उच्च शिक्षा गोपेश्वर, बीएड रोहतक और पीएचडी श्रीनगर गढ़वाल विश्व विद्यालय से पूरी हुई। पेशे से शिक्षक डॉ भंडारी की प्रथम नियुक्ति 1986 मे रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के रूप मे राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ मे हुई और वर्तमान मे राजकीय इंटर कालेज सरमोला पोखरी मे प्रधानाचार्य के पद पर अवस्थापित हैं।

Ramman : रम्माण को पहुंचाया जोशीमठ के सीमांत गांव से यूनेस्को तक । यूथ आइकॉन Yi अवार्ड से सम्मानित होंगे कुशल भण्डारी । 

Report By : Youth icon Award Team, 

 डॉ कुशल सिंह भण्डारी की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई तथा उच्च शिक्षा गोपेश्वर, बीएड रोहतक और पीएचडी श्रीनगर गढ़वाल विश्व विद्यालय से पूरी हुई। पेशे से शिक्षक डॉ भंडारी की प्रथम नियुक्ति 1986 मे रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के रूप मे राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ मे हुई और वर्तमान मे राजकीय इंटर कालेज सरमोला पोखरी मे प्रधानाचार्य के पद पर अवस्थापित हैं।
डॉ कुशल सिंह भण्डारी की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई तथा उच्च शिक्षा गोपेश्वर, बीएड रोहतक और पीएचडी श्रीनगर गढ़वाल विश्व विद्यालय से पूरी हुई। पेशे से शिक्षक डॉ भंडारी की प्रथम नियुक्ति 1986 मे रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के रूप मे राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ मे हुई और वर्तमान मे राजकीय इंटर कालेज सरमोला पोखरी मे प्रधानाचार्य के पद पर अवस्थापित हैं।

पेशे से शिक्षक कुशल भंडारी पिछले काफी समय से उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति के प्रचार – प्रसार के लिए काम कर रहे हैं। राज्य की लोकसंस्कृति को बढावा देने में इनका योगदान अविस्मरणीय है।

राजपथ पर सीमांत जनपद चमोली जोशिमथ के ग्रामीण उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए ।
राजपथ पर सीमांत जनपद चमोली जोशीमठ के ग्रामीण उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए ।

कुशल भंडारी ने लगभग लुप्तप्राय हो चुके रम्माण मुखौटा नृत्य को नया जीवन देने का काम किया है। उत्तराखण्ड जोशीमठ के सीमांत क्षेत्र के गांव सल्यूड़ डूंगरा में होने वाले रम्माण मुखौटा नृत्य को नई पहचान दिलाने का श्रेय इन्ही को जाता है। इन्ही के प्रयासों से देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली झांकी, परेड में राज्य की तरफ से रम्माण का चयन किया गया और तब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।

लोकसंस्कृति के संरक्षण और इसके प्रचार प्रसार के लिए कुशल भंडारी ने कार्य किए हैं वह बेमिशाल हैं । और आज इसी आधार श्री भण्डारी का  चयन यूथ आईकान Yi अवार्ड हेतु हुआ है । आगामी 16 अगस्त 2016 के दिन ओएनजीसी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में लोक कवि एवं शिक्षक ओमप्रकाश सेमवाल को सम्मानित किया जाएगा ।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत, अति विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान के जाने माने पत्रकार उर्मिलेश कुमार, NDTV की मशहूर एंकर व वरिष्ठ पत्रकार निधि कुलपति, फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, IAS टोपर टीना डाबी सहित देश के विभिन्न प्रांतो के लोग मौजूद रहेंगे । इसी दिन दर्शकों के बीच विश्वप्रसिद्ध रम्माण नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी होगी । 

  • शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’  

Report By : Youth icon Award Team 

By Editor

One thought on “Ramman : रम्माण को पहुंचाया जोशीमठ के सीमांत गांव से यूनेस्को तक । यूथ आइकॉन Yi अवार्ड से सम्मानित होंगे कुशल भण्डारी ।”
  1. शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’ भाई साहब आप और आपकी सम्पूर्ण (यूथ आईकन) टीम को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें, भगवान से प्रार्थना है कि आप सभी दिन दुनी रात चौगनी तररकी करते रहें एंव आपकि टीम उन सभी व्यक्तियों को इसी प्रकार से सम्मानित करते रहें जिनमें अपने हुनर से हमारे उत्तराखण्ड़ एंव हमारे देश का नाम ऊंचा करने कि शक्ति है,जय हिन्द जय भारत।

Comments are closed.