जोशीमठ मे अमित सती ने बचाई घुरड़ (हिरन) कि जान ।
Youth icon Yi National Creative Media Report
Youth icon Yi National Creative Media Report
Ashish Dimri , Youth Icon Yi Report Joshimath Uttrakhand
Ashish Dimri ,
Youth Icon Yi Report Joshimath Uttrakhand

Excellent Work

उत्तराखंड मे जगह-जगह जंगलों मे लगी आग का असर अब उच्च हिमालयी क्षेत्रों के जानवरों पर साफ साफ दिखने लगा है । घाटी वाले ईलाकों मे लगी आग से सारा हिमालयी क्षेत्र धुएँ के धुंध से पटा हुआ ।  इस घुटन भरे माहौल से इंसान और जानवर सभी बेचैन हैं । जिससे

जानवरों मे खासा अफरा तफरी देखने को मिल रही है ।

जंगलों मे लगी आग के कारण वातावरण मे आक्सीजन के साथ  धुएँ का  प्रदूषण मिल गया है जिससे सांस लेने मे भारी परेशानी हो रही है । साथ ही निचले ईलाकों से शुरू हुई आग अब उच्च हिमालयी शिखरों तक पहुँच रही है जिसके कारण जानवरों मे

15 मार्च को भी जोशीमठ मे हाइवे पर उतर आया था झुण्ड ।
15 मार्च को भी जोशीमठ मे हाइवे पर उतर आया था झुण्ड ।

भी अफरा तफरी का माहौल बना है । बदहवास जानवर जान बचाने के लिए घाटियों मे

जोशीमठ मे अमित सती ने बचाई घुरड़ (हिरन) कि जान ।
जोशीमठ मे अमित सती ने बचाई घुरड़ (हिरन) कि जान ।

उतर रहे हैं ।

ऐसा ही कल देखेने को मिला जोशीमठ में, कल दोपहर गढ़वाल स्काउट के समीप एक घुरड़ (हिरन) का बच्चा भी जोशीमठ शहर तक आ पहुंचा जिसे एक दर्जन कुत्तों ने घेर लिया था । लेकिन समाजसेवी अमित सती के प्रयासों से घुरड़ कि जान बच गई । दरअसल अमित अपने एक दोस्त रंजन के साथ मारवाड़ी से जोशीमठ की ओर आ रहे थे तभी बदरीनाथ मार्ग पर दर्जनभर कुत्ते एक झुण्ड मे घुरड़ को नोछ रहे थे । अमित ने जैसे ही कुत्तों के द्वारा घुरड़ को नोछते हुए देखा तो वह तुरंत गाड़ी से उतरकर खूंखार हुए कुत्तों के बीच घुरड़ की जान बचाने के लिए घुस गए ,  इस बीच कुत्तों ने अमित को भी कई जगह काटा है । लेकिन खूंखार कुत्तों के बीच से अमित घुरड़ को बचा लाए । फिर वह घायल हुए घुरड़ को नन्दादेवी पार्क प्रशासन (वनविभाग) के

अमित ने वनविभाग को सौंपा घायल घुरड़ ।
अमित ने वनविभाग को सौंपा घायल घुरड़ ।

हवाले कर आए । अमित जाेशीमठ व्यापार सभा के सचिव भी हैं उनके इस साहसी कदम की क्षेत्र मे जमकर तारीफ हो रही है ।

उच्च हिमालय मे विचरण करने वाले घुरड़ों का एक झुण्ड 15 मार्च को भी जोशीमठ मारवाड़ी मे एकदम हाइवे पर उतर आया था जिनकी फोटो  तब मैने अपने मोबाईल मे कैद कर ली थी । स्थानीय लोगों का कहना है कि निचले ईलाकों के जंगलों मे लगी आग के धुएँ के कारण जानवर परेशान हो रहे हैं । चारों तरफ धुआँ भर गया है । इसलिए यह अफरा-तफरी मची है ।

Youth icon Yi National media Report , 19.04.2016  Joshimath

By Editor

One thought on “save wild animals : और अमित ने कुत्तों के मुंह से छीनकर बचाई उसकी जान …!”
  1. सराहनीय और साहसिक प्रयास के लिये बधाई।

Comments are closed.