Street Light : ये मत भूलिए कि आप ऊर्जा प्रदेश में हैं । हमारे पास ऊर्जा बहुत है जब चाहें जहां चाहें खूब खर्च करते रहेंगे । यकीन न हो तो अस्थाई राजधानी की सड़कों का नजारा देख लो । Street Light : ये मत भूलिए कि आप ऊर्जा प्रदेश में हैं । हमारे पास ऊर्जा बहुत है जब चाहें जहां चाहें खूब खर्च करते रहेंगे । यकीन न हो तो अस्थाई राजधानी की सड़कों का नजारा देख लो । 

Street Light : ये मत भूलिए कि आप ऊर्जा प्रदेश में हैं । हमारे पास ऊर्जा बहुत है जब चाहें जहां चाहें खूब खर्च करते रहेंगे । यकीन न हो तो अस्थाई राजधानी की सड़कों का नजारा देख लो । 

देहरादून में अब दोपहर की चटक धूप में भी आप स्ट्रीट लाईट को खुली देख सकते हैं । यकीन न हो तो चले आओ शहर के पॉस इलाके में स्थित प्रीतम रोड पर जहां आपको दोपहर के वक़्त भी स्ट्रीट पोल लाईट खुली मिलेगी ।

जिस वक्त यह फोटो क्लिक की गई है तब दोपहर के ठीक 1 बजकर 1 मिनट हो रहा था । अब कौन और कब इन खम्बों पर खुली लाईट बंद करेगा यह तो पता नहीं है , फिलहाल मैंने तस्वीर आप लोगों के सम्मुख रख दी है।

Street Light : ये मत भूलिए कि आप ऊर्जा प्रदेश में हैं । हमारे पास ऊर्जा बहुत है जब चाहें जहां चाहें खूब खर्च करते रहेंगे । यकीन न हो तो अस्थाई राजधानी की सड़कों का नजारा देख लो । 
ये मत भूलिए कि आप ऊर्जा प्रदेश में हैं । हमारे पास ऊर्जा बहुत है जब चाहें जहां चाहें खूब खर्च करते रहेंगे । यकीन न हो तो अस्थाई राजधानी की सड़कों का नजारा देख लो । ये नजारा है डालनवाला स्थित प्रीतम रोड का । समय 1 बजकर 1 मिनट

और वैसे भी हमारा प्रदेश ऊर्जा प्रदेश है चिंता की कोई बात नहीं है । शायद ज्यादा पवार इकट्ठा हो जाने के कारण अब दोपहर में भी ऊर्जा बहाने का निर्णय लिया गया हो तो स्वागत कीजिए जिम्मेदारों की जिम्मेदारी का ।

यूथ आइकॉन रचनात्मक मीडिया 9756838527 

By Editor