पाएं तुरंत रोजगार –

पहचाने खुद को और तराशें अपने स्किल (हुनर) को और सुनहरा बनाएं अपना भविष्य :

*अगर आपमें है हुनर , और अपने दम पर जीवन में कुछ खास करने की चाह भी रखते हैं तो देरी किस बात की आज और अभी से हो जाएं तैयार ।

  • IL&F'S skillsआज की दौड़ती भागती जिंदगी के बीच ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाकर कर अपने भविष्य को कैसे सुरक्षित किया जाय इस बात को लेकर कई युवा हताश , निराश व परेशान हैं । दरअसल आज महंगी शिक्षा व्यवस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को हुनरमंद होने के बाबजूद भी हाशिए पर डाल दिया है । ऐसे में कमोबेश देश के सभी हिस्सों में युवाओं के मन में निराशा के चलते ऐसे ही अवसाद पनप रहे हैं ।

खासकर ऐसी बेचैनी और छटपटाहट उन जगहों के युवाओं में देखी गई है जिनमें बहुत कुछ कर गुजरने की अथाह संभावनाओं के अलावा वह प्रतिभा सम्पन्न हैं हुनरमंद हैं लेकिन उनकी कमजोर आर्थिकी उनके मन में पनपते सपनों को चकनाचूर कर रहे हैं ।

बढ़ती उम्र के साथ-साथ उन्हें चिंता सताने लगती है कि, क्या उन्हें कभी कोई सही राह दिखाने वाला मिलेगा ..?? जिससे वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकेंगे ?

 

लेकिन अब ऐसे युवाओं को निराश और हताश होने की अवश्यक्ता नहीं है ।

अब होंगे आपके अपने सपने साकार ।

अब मिलेगा आपको आपके हुनर के मुताबिक़ जोरदार रोजगार ।

जिससे सुधरेगा आपका भविष्य ।

सच होंगे आपके अपने सपने ।

 

न भारी भरकम फ़ीस का झंझट और ना ही नौकरी न मिलने डर ।

जी हाँ अब आप महज 1 से 2 हजार रुपया खर्च करने के बाद अपने हुनर को तराश सकते हैं और लगभग डेढ़ से दो महीने की विशेष ट्रेनिंग के बाद 8 से 10 हजार रुपया महीने की गारंटीड नौकरी भी प्राप्त कर लेंगे ।

 

बिल्कुल यह कोई सपना नहीं है बल्कि एक हकीकत है । प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना भारत सरकार के स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में स्किल डेवलेपमेंट के प्रशिक्षण कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं ।

 

इसी क्रम में उत्तराखंड में भी इस योजना के अंतर्गत अनेकों ट्रेनिंग प्रोग्राम वर्तमान में संचालित हो रहे हैं ।

तो देरी किस बात की आज और अभी से तैयार हो जाएँ अपने सपनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए ।

 

IL&FS स्किल डेवलेपमेंट द्वारा इस स्कीम के तहत दिए जाने वाले विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए तुरन्त संपर्क करें ।

 

* इस योजना के तहत वही लड़के-लड़कियां भाग ले सकते हैं जिन्होंने 12 वीं पास कर लिया हो और उम्र 18 से 30 आयु सीमा के अंतर्गत हो । व BPL व APL के अलावा आधारकार्ड आवश्यक रूप से होना अनिवार्य है ।

 

इस योजना के तहत 40 युवाओं को ही एक बैच में यह 45 से 75 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

इन 45 से 75 दिनों के दरमियान प्रशिक्षणार्थियों को देहरादून में ही रहना होगा ।

इस दौरान उन्हें सम्बंधित विषय की किताबें ,और यूनीफार्म निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी ।

और 45 से 75 दिनों की ट्रैनिंग के बाद रुपया 8 से 10 हजार रुपया प्रतिमाह के वेतन पर जॉब प्लेसमेंट भी दी जाएगी ।

जिसमें कि प्रशिक्षणार्थी की योग्यता व क्षमतानुसार वृद्धि भी होती रहेगी ।

 

नोट- इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु वही युवक आवेदन करें जो 45 से 75 दिन के प्रशिक्षण के बाद कम से कम 1 वर्ष तक उपलब्ध कराई गई जॉब को आवश्यक रूप से करेंगे ।

अन्यथा किसी अन्य जरूरतमंद बेरोजगारों को प्रोत्साहित करें ताकि वह इस खास योजना का लाभ अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कर सके ।

*****

अधिक जानकारी के लिए इस नम्बर से भी आप संपर्क कर सकते हैं ।

 

0135 2740149

 

पता :-

IL&FS स्किल डेवलेपमेंट

कार्यालय चंद्रलोक कालोनी

राजपुर रोड ।

____________

भरोशे के साथ, जनहित में जारी ।

 

Shashi Bhushan Maithani Paras

By Editor