Youth icon Yi Award : Pramila Dixit

Youth icon Yi National Media Award 2015-16 , 21 Feb. 2016  Dehradun . 

Youth icon Yi Award : Pramila Dixit
Youth icon Yi Award : Pramila Dixit

टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रमिला सम्मानित होंगी यूथ आइकॉन Yi नेशनल मीडिया अवार्ड से ।
प्रमिला को बचपन से ही लिखने पढ़ने व बोलने का शौक़ था,  जो इन्हें टी वी जर्नलिज्म के उस पेशे में ले आया जहां जब ये बोलें तो पूरा देश सुने ।
भीड़ में अलग पहचान भी बनानी पड़ती है तो ऐसे में प्रमिला की पहचान बनाई उनकी भाषा पर पकड़ ने , मुद्दों पर उनकी संवेदनशीलता ने ।
उत्तराखंड की आपदा , सोलह दिसम्बर का संग्राम कश्मीर की बाढ़ दिल्ली के सीरियल ब्लास्ट या फिर दिल्ली के गुमशुदगी बच्चों का सवाल के अलावा ख़ासतौर पर दिल्ली की राजनीति प्रमिला हर मसले पर ख़ास रिपोर्टिंग करती नजर आयी हैं ।
लेकिन टी वी की ख़ासियत है जो हमेशा आज में जीता है । इसलिए लोग उन्हें कल भी याद रखें तो इसके लिए वह वर्तमान में अपने अनुभवों को तजुर्बे के साथ किताब की शक्ल में भी तैयार कर रही हैं  ।
प्रमिला लगभग पिछले 12 वर्षों से देश के मसहूर न्यूज चैनल आज तक में कार्यरत हैं ।  आगामी 21 फरवरी 2016 को ONGC के AMN घोष ऑडिटोरियम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के हाथों यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड सम्मानित होंगी प्रमिला दीक्षित ।
स्वागत है प्रमिला आपका यूथ आइकॉन Yi नेशनल मीडिया अवार्ड देहरादून के मंच पर ।

* शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’

Shashi Bhushan Maithani ‘Paras’ 

संस्थापक / निदेशक
यूथ आइकॉन Yi नेशनल मीडिया अवार्ड
एवं संस्थापक रंगोली आंदोलन
09756838527
07060214681

By Editor