Logo Youth icon Yi National Media HindiAa sakti hai musibat : नरेंद्र सिंह नेगी की मौत की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई दून पुलिस ढूंढ रही है ऐसे अफवाह फैलाने वाले को . 

अवधेश नौटियाल Awadhesh Nautiyal Youth icon Reporter
अवधेश नौटियाल 
नेगी जी का जन्म 12 अगस्त, 1949 को पौड़ी जिले में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पौड़ी से की थी और अबतक वे दुनियाभर के कई बड़े देशों में गा चुके हैं। नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों को सुनकर देवभूमि की पीढ़िया बड़ी हुई हैं। उनके गीतों से उत्तराखंड की लोकसंस्कृति चलती है। यह कहना कहीं से भी अति- सयोक्ति नहीं होगा कि नरेंद्र सिंह नेगी का मतलब पहाड़ की आवाज है। उनकी आवाज पहाड़ के दिल की आवाज है। उनके गाये गीत पहाड़ियों को जीने का मार्ग दिखाते हैं और आज शायद यही कारण है कि उनकी सलामती के लिए लाखों हाथ दुआओं में उठ खड़े हुए हैं। कहा जाता है कि अगर आप उत्तराखंड और यहां के लोग, समाज, जीवनशैली, संस्कृति, राजनीति, आदि के बारे में जानना चाहते हों तो बस एक बार नरेंद्र सिंह नेगी के गीत सुन लें।
नेगी जी का जन्म 12 अगस्त, 1949 को पौड़ी जिले में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पौड़ी से की थी और अबतक वे दुनियाभर के कई बड़े देशों में गा चुके हैं। नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों को सुनकर देवभूमि की पीढ़िया बड़ी हुई हैं। उनके गीतों से उत्तराखंड की लोकसंस्कृति चलती है। यह कहना कहीं से भी अति- सयोक्ति नहीं होगा कि नरेंद्र सिंह नेगी का मतलब पहाड़ की आवाज है। उनकी आवाज पहाड़ के दिल की आवाज है। उनके गाये गीत पहाड़ियों को जीने का मार्ग दिखाते हैं और आज शायद यही कारण है कि उनकी सलामती के लिए लाखों हाथ दुआओं में उठ खड़े हुए हैं। कहा जाता है कि अगर आप उत्तराखंड और यहां के लोग, समाज, जीवनशैली, संस्कृति, राजनीति, आदि के बारे में जानना चाहते हों तो बस एक बार नरेंद्र सिंह नेगी के गीत सुन लें।

गौरतलब है कि बुधवार को हार्ट अटैक होने के कारण गढ़वाल के लोकप्रिय गायक नरेंद्र सिंह नेगी राजधानी दून के मैक्स अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ।

श्री नेगी  को बचाने के लिए जहां देश और दुनिया में दुआओं का दौर जारी है । वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस दुख भरे माहौल में भी अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं सोशल मीडिया में जिस तरह से नेगी जी के अचानक बीमार होने की खबर आई, उसी तरह कुछ तथाकथित लोगों ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर उनके मरने की अफवाह फैलाना शुरू कर दिया ।

सोशल मीडिया पर नरेंद्र सिंह नेगी की मौत की झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ अगर कोई लिखित शिकायत आती है तो धारा 505 में मामला दर्ज कर, पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ताकि भविष्य में कोई इस तरह की अफवाहें सोशल मीडिया के माध्यम से ना फैलाएं।
निवेदिता कुकरेती , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून

धीरे-धीरे यह अफवाह एक शहर से शुरू होकर पूरे देश और विदेशों तक फैल गई नेगी जी के सभी प्रशंसक बेहद परेशान हो गए कि आखिर अचानक उनके लोकप्रिय गायक को ऐसा क्या हुआ कि वह इस दुनिया से चल बसे । लेकिन जब इस बात की हकीकत सामने आई कि नेगी जी बिल्कुल सही है और डॉक्टर का पूरा पैनल  उनके इलाज में जुटा हुआ है ।

तब जाकर लोगों को मालूम होगा कि कुछ तथाकथित लोग नेगी जी के मरने की झूठी अफवाहें फैला रहे हैं ऐसे लोगों को लेकर नेगी जी के प्रशंसकों में खासा आक्रोश है । बड़ी

ETV भी इस बात का खंडन किया है कि जो स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर श्री नेगी के देहांत को लेकर चलाई जा रही है वह किसी साजिश के तहत किया जा रहा है । जबकि चैनल ने इस तरह की कोई भी खबर नहीं ब्रेक की थी ।
ETV भी इस बात का खंडन किया है कि जो स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर श्री नेगी के देहांत को लेकर चलाई जा रही है वह किसी साजिश के तहत किया जा रहा है । जबकि चैनल ने इस तरह की कोई भी खबर नहीं ब्रेक की थी ।

संख्या में  नेगी जी के चाहने वालों ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने का मन बनाया है नेगी जी के कुछ प्रशंसकों का कहना है की वह इस मामले की शिकायत देहरादून पुलिस के साइबर सेल में करेंगे और पुलिस से पूरे मामले की जांच के लिए कहेंगे कि आखिर कौन वह लोग थे जिन्होंने बिना आधिकारिक सूचना के नेगी जी के मौत की खबर सोशल

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जी की मौत को लेकर etv के नाम से सोशल मीडीया में चल रही खबर झूठी ओर बेबुनियाद है। etv ने नरेंद्र सिंह नेगी जी को लेकर सबसे पहले ख़बर दिखाई और वो सटीक खबर थी। नेगी जी के हार्टअटैक से लेकर उनकी सेहत में सुधार की हर अपडेट etv ने सबसे पहले दिखाई।  Etv के नाम पर सोशल मीडिया में cerculate हो रही खबर पूरी तरह झूठी है । etv को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ etv साइबर क्राइम के तहत कल  कंपलेंट करेगा। और कड़ी कार्यवाही की मांग पुलिस से करेगा।
 मनीष कुमार
 स्थानीय संपादक
 ETV न्यूज़ चैनल 
देहरादून उत्तराखंड

मीडिया में फैलाई लोगों का कहना है कि यह कार्रवाईहै इसलिए जरूरी है कि हो सकता था कि तब उनके प्रशंसकों में कुछ आक्रोश आ जाता और इससे कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी । जैसे अस्पताल में तोड़फोड़ या जाम जैसी स्थिति ऐसे मौके पर जहां संयम बरतने के लिए कहा जाता है वहीं कुछ लोगों ने प्रशंसकों को भड़काने का काम किया और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए हालांकि अभी किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है लेकिन जल्द ही देने की बात कहीं जा रही है । वहीं पुलिस के भी उच्च अधिकारी का कहना है कि अगर मामले की कोई शिकायत सामने आती है तो इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी । 

By Editor

One thought on “Aa sakti hai musibat : नरेंद्र सिंह नेगी की मौत की अफवाह फैलाने वालों पर होगी |कार्रवाई दून पुलिस ढूंढ रही है ऐसे अफवाह फैलाने वाले को |”
  1. kuch log aisha kar rahe hi. please ask for its reality when posting. however we love begin da so much and whenever we found such a bad news we automatically forward this due to affection towards him. But please do not post fake news

Comments are closed.