कैंप में प्रशिक्षण के दौरान ऊंची कूद लगाती एक युवती ।
Youth icon Yi National Creative Media Report
Youth icon Yi National Creative Media Report

Appreciable : कर्नल कोटियाल की शानदार मुहीम से युवतियां बन रही हैं सशक्त व मजबूत …!

Divyanshu . Youth icon Yi Srinagar
Divyanshu .
Youth icon Yi Srinagar

श्रीनगर। पहाड़ की युवतियों को सक्षम बनाने की पहल साकार होती दिख रही है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान

कैंप में प्रशिक्षण के दौरान ऊंची कूद लगाती एक युवती ।
कैंप में प्रशिक्षण के दौरान ऊंची कूद लगाती एक युवती ।

के प्रधानाचार्य के निर्देशन में चल रहे पुलिस भर्ती कैम्प की अधिकांश युवतियां सब इंस्पेक्टर पद के लिए अपना फिटनेश टेस्ट पास कर चुकी है। इन युवतियों को उत्तराखंड पुलिस में सब इस्पेक्टर एवं कास्टेबल की भर्ती के लिए नगर के चौरास परिसर एवं उत्तरकाशी में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां प्रत्येक दिन अलग-अलग स्तर पर प्रशिक्षण देकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से इन्हें मजबूत बनाया जा रहा है। चौरास के कैम्प में 140 व उत्तरकाशी में 75 युवतियों ने हिस्सेदारी की है। हर रोज पांच बजे से आर्मी की तरह इन युवतियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रातः पांच से 9 बजे तक शारीरिक प्रशिक्षक, 11 बजे से एक बजे तक लिखित परीक्षा की तैयारियां करवायी जा रही है। वहीं दोपहर के तीन बजे से लेकर पांच बजे तक विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा इन युवतियों को

कैंप में हर जरूरी व कठिन से कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ रही हैं लड़कियां ।
कैंप में हर जरूरी व कठिन से कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ रही हैं लड़कियां ।

मोटिवेशनल टिप्स दिये जा रहे है। सांय पांच बजे कक्षा समाप्त होने के बाद सात बजे तक युवतियों को योगा के साथ ही मेडिटेशन भी करवाया जा रहा है। कैम्प में भर्ती होने के लिए भी लगातार यूथ फाउडेशन के पास युवतियों के आवेदन पहुंच रहे है। यूथ फाउडेशन के सदस्य लक्षमण सिंह भाटी ने बताया कि कर्नल अजय कोठियाल के प्रयास केवल पहाड़ के युवाओं को सेना एवं पुलिस में भर्ती करना ही नहीं है अपितु यहां के युवाओं को शारीरिक एवं बौद्धिक स्तर पर मजबूत करने की योजना भी है। इसलिए जहां चमोली जनपद के पौखरी, रूपद्रप्रयाग, देहरादून में युवाओं को सेना भर्ती प्रशिक्षण के साथ ही मानसिक रूप से मजबूत बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं युवतियों को भी विभिन्न स्तरों पर दक्ष बनाने के लिए कैम्प आयोजित हो रहे है। भाटी ने बताया कि सब इस्पेक्टर के लिए कुछेक को छोडकर अधिकांश युवतियों ने फिटनेस पास कर लिया है। अब उन्हें अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा लिखित परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार किया जा रहा है।

  • दिव्यान्शु 

Youth icon Yi National Creative Media Report

By Editor

6 thoughts on “Appreciable : कर्नल कोटियाल की शानदार मुहीम से युवतियां बन रही हैं सशक्त व मजबूत …!”
  1. वाकई यह एक सराहनीय कदम उठाया गया है कर्नल कोठियाल जी द्वारा,
    Hats of you sir…
    Thnx to Mr.Divyanshu for lovely blogs….

  2. कर्नल कोठियाल जी द्वारा सराहनीय कार्य सक्षम युवती सक्षम देश ।
    नमन कोठियाल जी को

Comments are closed.