Pankaj mandoli , Srinagar , Yi Report
Youth icon Yi National Creative Media Report
Youth icon Yi National Creative Media Report

Awareness : और फिर कमला को मिल गए एक लाख रुपए …..! 

Pankaj mandoli , Srinagar , Yi Report
Pankaj mandoli , Srinagar , Yi Report

श्रीनगर , बहुत कम लोग जानते है कि आपको एटीएम के आधार पर वीमा मिलता है,  लेकिन जागरूकता के आभाव  मे लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ।  कई बैंक  इस योजना का सही  से प्रचार-प्रसार तक नहीं करते, जिसके चलते यह योजना सिमट कर रह गयी है ।  और ग्राहकों को इसका लाभ भी नहीं मिल पाता है ।  सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बिष्ट की सजगता के चलते एटीएम के सहारे एक ग्रामीण महिला को एक लाख रूपए का दुर्घटना वीमा मिला है ।  अगर इसी तरह से सभी जनप्रतिनिधि  योजनाओ का प्रचार-प्रसार करें तो जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकते हैं ।

 सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बिष्ट की सजगता के चलते एटीएम के सहारे एक ग्रामीण महिला को एक लाख रूपए का दुर्घटना वीमा मिला है । अगर इसी तरह से सभी जनप्रतिनिधि योजनाओ का प्रचार-प्रसार करें तो जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकते हैं ।
सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बिष्ट की सजगता के चलते एटीएम के सहारे एक ग्रामीण महिला को एक लाख रूपए का दुर्घटना वीमा मिला है । अगर इसी तरह से सभी जनप्रतिनिधि योजनाओ का प्रचार-प्रसार करें तो जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकते हैं ।

बताते चलें कि कीर्तिनगर ब्लाक के दुरस्त क्षेत्र बडियार गढ की प्रेमा के पति का बीते दिनों एक सडक दुर्घटना मे देहांत हो गया था ।   प्रेमा के पति का एकाउण्ट पंजाब एवं सिन्द बैंक मे था जिसका एटीएम भी उन्हें मिला था । मृतक के  परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बिष्ट को प्रेमा के पति का एटीएम बैंक मे होने की बात जब पता चली तो,  बिष्ट ने प्रेमा  को इसका लाभ लेने की सलाह दी लेकिन प्रेमा  को आसानी से यह लाभ नहीं मिल सका ।

पीड़िता ने जब बैंक मे संपर्क किया तो तब  बैंक के अधिकारियों ने  आना कानी करनी शुरू कर दी थी । फिर पीड़िता प्रेमा  ने सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बिष्ट को बताया कि बैंक अधिकारी माना कर रहे हैं । तब राकेश बिष्ट खुद प्रेमा के साथ बैंक पहुंचे व अधिकारियों को इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को देने की मांग की । जिसके बाद बैंक प्रबंधक ने अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस योजना के तहत मिलने वाली बीमे की राशि का एक लाख रुपया प्रेमा को भुगतान किया ।

ग्रामीणो के अलावा प्रेमा देवी ने सहयोग के लिए सामाजिक कार्यकर्ता राकेश विष्ट का आभार व्यक्त किया । विधायक प्रतिनिधि राकेश बिष्ट ने बताया की सभी को इस तरह की योजनाओ का लाभ लेना चाहिए, लेकिन जंजागरूकता के अभाव में आम आदमी इस तरह की योजनावों का लाभ लेने  से वंचित रह जाते हैं ।

Youth icon Yi National Creative Media Report 23.04.2016 

By Editor

One thought on “Awareness : और फिर प्रेमा को मिल गए एक लाख रुपए …..!”

Comments are closed.