मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ, कहा हम सब को करना होगा सामूहिक प्रयास । * 9 सितम्बर को हिमालय दिवस । उत्तराखंड में इस वर्ष हिमालय सप्ताह के रूप में आज इसका शुभारम्भ हो गया है। ramesh bhatt . Trivendram rawat . Chidanand muni . Youth icon Yi media award . Report . News . Dehradun . Uttarakhand .मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ, कहा हम सब को करना होगा सामूहिक प्रयास । * 9 सितम्बर को हिमालय दिवस । उत्तराखंड में इस वर्ष हिमालय सप्ताह के रूप में आज इसका शुभारम्भ हो गया है। ramesh bhatt . Trivendram rawat . Chidanand muni . Youth icon Yi media award . Report . News . Dehradun . Uttarakhand .
Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras
“सकारात्मक एवं रचनात्मक पत्रकारिता हमारा उद्देश्य ।”

* 9 सितम्बर को हिमालय दिवस । उत्तराखंड में इस वर्ष हिमालय सप्ताह के रूप में आज इसका शुभारम्भ हो गया है।

मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ, कहा हम सब को करना होगा सामूहिक प्रयास ।

 

मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ, कहा हम सब को करना होगा सामूहिक प्रयास । * 9 सितम्बर को हिमालय दिवस । उत्तराखंड में इस वर्ष हिमालय सप्ताह के रूप में आज इसका शुभारम्भ हो गया है।
मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ, कहा हम सब को करना होगा सामूहिक प्रयास ।

सुरक्षित हिमालय न केवल भारत बल्कि विश्व की एक बड़ी आबादी को प्रभावित करता है। जीवन को सुरक्षित करने के लिए हिमालय का संरक्षण आवश्यक है। इसके लिए सबको सरकार के प्रयासों के साथ ही अपनी सामूहिक जिम्मेदारी लेकर हिमालय के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

– त्रिवेन्द्र रावत , मुख्यमंत्री उत्तराखंड ।

 

देहरादून 01 सितंबर , यूथ आइकॉन मीडिया । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नें शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में हिन्दुस्तान हिमालय बचाओं अभियान के अन्तर्गत सामाजिक कार्यकर्ताओं, पर्यावरणविदों, मीडिया प्रतिनिधियों के दल व उपस्थित अधिकारी व कार्मिकों को हिमालय के संरक्षण की शपथ दिलाई।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि विगत कई वर्षो से 9 सितम्बर को हिमालय दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष हिमालय सप्ताह के रूप में आज इसका शुभारम्भ हो गया है। हमारा प्रयास है कि मात्र एक दिन हिमालय दिवस मनाने से यह कर्मकाण्ड न बन कर रह जाए। पूरे सप्ताह स्थान-स्थान पर गोष्ठीयां, सेमिनार आदि आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ, कहा हम सब को करना होगा सामूहिक प्रयास । * 9 सितम्बर को हिमालय दिवस । उत्तराखंड में इस वर्ष हिमालय सप्ताह के रूप में आज इसका शुभारम्भ हो गया है। ramesh bhatt . Trivendram rawat . Chidanand muni . Youth icon Yi media award . Report . News . Dehradun . Uttarakhand .
9 सितम्बर को हिमालय दिवस । उत्तराखंड में इस वर्ष हिमालय सप्ताह के रूप में आज इसका शुभारम्भ हो गया है । प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, साथ में स्वामी चिदानंदमुनि व मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ।

सुरक्षित हिमालय न केवल भारत बल्कि विश्व की एक बड़ी आबादी को प्रभावित करता है। जीवन को सुरक्षित करने के लिए हिमालय का संरक्षण आवश्यक है। इसके लिए सबको सरकार के प्रयासों के साथ ही अपनी सामूहिक जिम्मेदारी लेकर हिमालय के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। हमारे लगभग 65 प्रतिशत खाद्यान्न की आपूर्ति गंगा बेसिन से होती है जबकि 65 प्रतिशत पानी हिमालय से ही मिलता है। हिमालय के अध्यात्मिक, सामाजिक, स्वास्थ्य व आर्थिक दृष्टि से भारी प्रभाव दृष्टिगत है। हिमालय पवित्रता का भी प्रतीक है। हिमालय संरक्षण मात्र शाब्दिक ही नही है बल्कि अध्यात्मिक भी है। हिमालय संरक्षण विरासत व भविष्य दोनों ही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के प्रभावी सामाजिक व आर्थिक परिणाम आए है। हमें अपनी नदियों के पुनर्जीवीकरण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। नदियां जल परिवहन का माध्यम है न कि कूड़ा-कचरा परिवहन के लिए। वृक्षारोपण के प्रति लोगों में भावनात्मक रूचि बढे़। हमने प्रत्येक जिले के एक-एक नदी के पुनर्जीवीकरण के साथ ही ब्लाॅक स्तर पर भी एक-एक जल स्त्रोत को पुनर्जीवित करने पर विचार किया है। देहरादून में सौंग बांध पर तेजी से कार्य हो रहा है। सौंग बांध निर्माण से न केवल लोगो को ग्रेविटी बेस्ड जलापूर्ति मिलेगी बल्कि सालभर बिजली का व्यय भी बचेगा।
इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द, पर्यावरणविद् डाॅ अनिल जोशी, ईको टास्क फोर्स से सेवानिवृत कर्नल एचआरएस राणा भी उपस्थित थे।

खबर स्रोत : सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड

 

By Editor