General Khanduri tweets : कहीं यह मंच पर स्थान न मिलने की पीड़ा तो नहीं है यह ! 

shashi bhushan maithani paras editor and director Youth icon yi national media
Shashi Bhushan Maithani ‘Paras’  Editor

जनरल साहब उत्तराखंड की राजनीति का जाना पहचाना चेहरा है लोग उन्हें ईमानदार कड़क और समय का पाबंद व्यक्ति बताते हैं । पूरे जीवन भारतीय सेना को देने के बाद सेवा निवृत्त होकर जनरल खंडूरी राजनीति में आए और अपने मामा स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम पर उन्हें उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट से लोकसभा टिकट दिया गया जनरल साहब 5 बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, उत्तराखंड के 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लोकसभा में पार्टी के सचेतक रह चुके हैं, और वर्तमान में रक्षा समिति के लोकसभा में चेयरमैन हैं । एक पूर्णकालिक बचपन से राजनीति करने वाले के व्यक्ति जीवन में भी शायद इतनी उपाधियां और अवसर नहीं आते हैं जो जनरल साहब को मिले किंतु आज उनके ट्विटर अकाउंट से जिस तरह धड़ाधड़ एक के बाद एक ट्वीट आए हैं वह बताते हैं कि वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान न पाने पर अवसाद में है उन्हें यह भी लग रहा है कि 2019 में पार्टी द्वारा निर्धारित 75 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा के कारण उन्हें टिकट नहीं भी मिल सकता है इसलिए उनकी बेचैनी दिख रही है, किंतु यह समझ से परे है अगर यही उनका ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट है तो जनरल साहब आपकी उत्तराखंड में बहुत बड़ी छवि है आप बहुत बड़ा चेहरा हैं , वैसे  बिटिया के लिए टिकट मांग कर आपने अपनी छवि की छवि का बहुत बड़ा नुकसान किया है । क्योंकि आप की पुत्री ना उत्तराखंड में रहती है ना राजनीतिक कार्यकर्ता है उन्हें पैराशूट की तरह उतार के आपने अनेकों कार्यकर्ताओं का नुकसान किया और लगातार उस विधानसभा सीट से चुनाव जीतती आ रही तीन बार के विधायक अजय रही श्रीमती विजया बर्थवाल का टिकट बेरहमी से काट कर अपनी पुत्री को दे दिया जो मोदी लहर में पार लग गई हैं ।  उसके बाद अब आपका इस तरह फिर अपने लिए सम्मान अपेक्षित सम्मान न मिलने पर लगातार ट्वीट करना बताता है कि आप मंत्रिमंडल में स्थान न पाने पर दुखी हैं यह सब समझ से परे हैं ।

हम सब यह भी  मानते हैं कि आप पद के पीछे कभी नहीं भागे आपकी इसी छवि के कारण आपको आपकी पार्टी ने खूब सम्मान भी दिया । लेकिन आज अचानक से एक के बाद एक तीखे ट्वीट ने उत्तराखंड में राजनीतिक महौल को एकाएक बदल दिया है । जाहिर सी बात है अब अगले दिनों पक्ष विपक्ष में खूब ज़ुबानी तलवारें भी चलेंगी । जिसका माध्यम आप ही बनेंगे ।

मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं  किसी भी पार्टी की विचारधारा का न समर्थक हूँ और न ही विरोधी जब जब जिस तरफ से भला बुरा देखने व सुनने को मिल जाता है तो उस पर जरूर अपनी राय कभी कभार लिख देता हूं । बताना चाहूंगा कि आपकी ईमानदार व निष्पक्ष छवि का मैं हमेशा से कायल रहा हूँ , लेकिन आज जिस तरह से आपके ट्विटर एकाउंट से जो बातें सामने आई हैं उसमें निष्ठा कम महत्वकांक्षाएं ज्यादा झलक रही हैं । जनरल साहब यकीन मानिए जनता आपको भरपूर सम्मान भरी नजरों से देखती है और इसलिए आपसे हर मुद्दे पर सटीक, अनुशाषित व गंभीर भाषा की अपेक्षा भी रखती है, जिसमें कहीं से भी अतिमहत्वाकांक्षा न झलके । इसलिए आग्रह है कि कृपया उसे मेंटेन रखें । हम सब आपको आनेे वाली कई पीढ़ियों के लिए एक आदर्श पुरुष के रूप में देखना चाहते हैं । सच कहूं तो इस तरह के ट्वीट आपके विशाल व्यक्तित्व को शोभा नहीं दे रहे हैं । लेकिन यह भी सच है कि अभी तक यह भी संसय बना हुआ है कि उक्त ट्विटर आपकी ही देखरेख में संचालित हो रहा है या फिर किसी की शरारत है । अब हम सबको आज की रात के अंधेरे को छटने के बाद कल के उजाले का इंतजार है । 

उम्मीद करते हैं कि आपकी प्रतिक्रिया उक्त ट्वीट के संदर्भ में जरूर सबके सामने आएगी । 

 

 

सम्पादित : 24 सितम्बर 2017 समय 10:43 AM 

ट्विटर बबाल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान भाजपा सांसद जनरल बी0 सी0 खण्डूरी ने आज सुबह सफाई देते अपने ट्विटर एकाउंट से बयान जारी किया कि कल रात से जिस तरह एक के बाद एक ट्विटर उनकी ओर से जारी किए गए हैं वह किसी की शरारत है । जनरल खण्डूरी ने यहां तक लिखा है कि उनका ट्विटर एकाउंट ही नही है । 

आगे स्क्रीन शॉट में पढ़ें – 

By Editor

One thought on “General Khanduri tweets : कहीं यह मंच पर स्थान न मिलने की पीड़ा तो नहीं है यह ! ”
  1. ye bjp ka niyam ho gaya hai. Adwani Joshi jaise seniors ki yaha izzat nahi.. yahi baate ek din bjp ko dubayengi

Comments are closed.