अनुराग थपलियाल Anurag Thapliyal जोशीमठ joshimath auli औली पलायन पर कर रही हैं अद्भुत काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करनी पड़ी उत्तराखंड की इन महिलाओं की तारीफअनुराग थपलियाल Anurag Thapliyal जोशीमठ joshimath auli औली पलायन पर कर रही हैं अद्भुत काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करनी पड़ी उत्तराखंड की इन महिलाओं की तारीफ

Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras

चमोली की महिलाओं की ऐसी शानदार उपलब्धि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर दी जमकर तारीफ ।

पलायन से लड़ीं जोशीमठ की महिलाएं, और कमाई कर रही हैं  12 लाख  । 

अनुराग थपलियाल Anurag Thapliyal जोशीमठ joshimath auli औली
अनुराग थपलियाल 

जोशीमठ…इस घाटी की महिलाओं ने अपनी कोशिशों से बेरोजगारी और पलायन को आईना दिखाया है। खुद पीएम मोदी ने भी इनकी तारीफ की है। हाथ पर हाथ धरे बैठने से कुछ नहीं होता। हर बार किस्मत को कोसने से कुछ नहीं होता। उत्तराखंड पर पलायन और बेरोजगारी की मार पड़ी है, ये बात हर कोई जानता है। बेरोजगारी और पलायन को कैसे मात देनी है, ये कोई जोशीमठ की महिलाओं से सीखे।

ये महिलाएं गुलाब की खेती कर स्वावलंबी बन रही हैं। एरोमेटिक फार्मिंग (सगंध पौध खेती) को अपना कर इन महिलाओं ने अपने आर्थिक हालात सुधारे हैं….और अब ये गुलाब की खेती कर सालाना 10 से 12 लाख रुपये तकअनुराग थपलियाल Anurag Thapliyal जोशीमठ joshimath auli औली पलायन पर कर रही हैं अद्भुत काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करनी पड़ी उत्तराखंड की इन महिलाओं की तारीफ

कमा रही हैं। महिला किसानों द्वारा उगाए गुलाब के फूलों से तेल और इत्र तैयार होते हैं, जो कि दुनिया को महका रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन किसान महिलाओं के बनाए गुलाब तेल की तारीफ की है। इस वक्त जोशीमठ के एक दर्जन से ज्यादा गांवों की महिलाएं सगंध पौधा केंद्र की मदद से गुलाब की खेती कर रही हैं। गुलाब की खेती ने महिलाओं की जिंदगी बदल दी है। इससे उनका जीवनस्तर सुधरा है, साथ ही उनका सम्मान भी बढ़ा है। इलाके की महिलाएं तेल, प्लांटिंग मटीरियल और गुलाब जल से सालाना लाखों रुपये कमा रही हैं। इस पहल की

अनुराग थपलियाल Anurag Thapliyal जोशीमठ joshimath auli औली पलायन पर कर रही हैं अद्भुत काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करनी पड़ी उत्तराखंड की इन महिलाओं की तारीफ

शुरुआत साल 2005 में हुई, जब सगंध पौधा केंद्र ने महिलाओं को बाउंड्री फसल के तौर पर गुलाब की खेती करने के लिए प्रेरित किया। देखते ही देखते परसारी, रैंणी, सलधार और मेरंग समेत दर्जनभर गांवों में गुलाब के फूल महकने लगे। केंद्र की ओर से क्षेत्र में 12 मिनी आसवन संयत्र निशुल्क मुहैया कराए गए हैं, जिनके जरिये महिला किसानों ने गुलाब के तेल का उत्पादन शुरू कर दिया है। जल्द ही सगंध पौधा केंद्र राज्य के दूसरे हिस्सों में भी ये प्रयोग शुरू करने जा रहा है, ताकि महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया जा सके।

 

By Editor

4 thoughts on “चमोली की महिलाओं की ऐसी शानदार उपलब्धि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर दी जमकर तारीफ । ◆ पलायन से लड़ीं जोशीमठ की महिलाएं, और कमाई कर रही हैं  12 लाख  । ”
  1. बहुत सुंदर, इन महिलाओं का काम सराहनीय एवं अनुकरणीय ‌‌है

  2. No doubt,These women r real fighter. Flowericultuer in high altitudes is, spacialy rose farming which needs total dadication is highly appreciated.

Comments are closed.