IIIT Bangalore: Aditya Paliwal भारत के लिए गर्व की बात ! महज 22 साल की उम्र में 1 करोड़ से अधिक का पैकेज मिला इस युवक को ।IIIT Bangalore: Aditya Paliwal भारत के लिए गर्व की बात ! महज 22 साल की उम्र में 1 करोड़ से अधिक का पैकेज मिला इस युवक को ।

Youth icon Yi Media Award logo . यूथ आइकॉन वाई आई मीडिया अवार्ड लोगो । shashi bhushan maithani paras . शशि भूषण मैठाणी पारस . uttarakhand । उत्तराखंड

IIIT Bangalore: Aditya Paliwal भारत के लिए गर्व की बात ! महज 22 साल की उम्र में 1 करोड़ से अधिक का पैकेज मिला इस युवक को ।

* गूगल में मिली भारत के 22 वर्षीय आदित्य को मिली शानदार नौकरी ।

* इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी, बेंगलुरु में कर रहा है आदित्य अभी पढाई ।

 

IIIT Bangalore: Aditya Paliwal भारत के लिए गर्व की बात ! महज 22 साल की उम्र में 1 करोड़ से अधिक का पैकेज मिला इस युवक को ।
IIIT Bangalore: Aditya Paliwal भारत के लिए गर्व की बात ! महज 22 साल की उम्र में 1 करोड़ से अधिक का पैकेज मिला इस युवक को .

Youth icon Yi Mdia. भारत सचमुच प्रतिभाओं का देश है जहाँ एक से बढ़कर एक नगीने दुनियांभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं । इसी कड़ी में एक बार फिर हम सब देशवासियों के लिए गौरव का क्षण प्राप्त हुआ है । इस बार महाराष्ट्र , मुम्बई के आदित्य पालीवाल आइकॉन बनकर उभरे हैं । इनसे पहले बिहार की माटी से मधुमिता ने परचम लहराया था ।

22 साल की उम्र में 1 करोड़ से अधिक का पैकेज :

जी हाँ .. मुम्बई का आदित्य महज 22 साल का है और उसे गूगल ने नौकरी दी है, जिसका मेहनताना मिलेगा उसे पूरा 1.2 करोड़ रुपया । IIT-B में MTech की पढ़ाई कर रहे आदित्य ने इस महान उपलब्धि का सेहरा अपने शिक्षकों के सिर बांधा है । आज आप कोई पाठक गूगल पर सिर्फ आदित्य टाईप करेंगे तो एक नहीं अनगिनत वेब पोर्टल पर भारत के इस होनहार युवा की उपलब्धियों के अलावा उसकी तारीफ़ आपको पढ़ने को मिलेगी । और वह हो भी क्यों नहीं महज 22 साल का युवक आज पूरे देश के युवाओं के लिए यूथ आइकॉन जो बन गया है ।

न्यूयॉर्क में करेंगे आदित्य काम शुरू :

IIIT Bangalore: Aditya Paliwal भारत के लिए गर्व की बात ! महज 22 साल की उम्र में 1 करोड़ से अधिक का पैकेज मिला इस युवक को ।
Aditya Paliwal

गूगल ने आदित्य को न्यूयॉर्क स्थित अपने अर्टफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च विंग में काम करने का मौक़ा दिया है । यह बात बीते कल यानी 18 जुलाई को उनके कॉलेज में 18वें दीक्षांत समारोह में सबको मालूम हुई । इस मौके पर उन्हें यूनिवर्सिटी का सर्टिफिकेट प्रदत्त किया गया । आदित्य ने कहा कि यह उसका सपना था जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत भी की और आज सफलता मिलने पर वह बहुत खुश भी हैं । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह तो शुरुआत है गूगल में नौकरी जरूर मिली लेकिन मुझे तो अभी वहां बहुत कुछ और सीखना है । इसलिए वह नौकरी के साथ साथ अच्छा सीखने को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं । आदित्य ने इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी, बेंगलुरु में बिताए अपने 5 वर्षों का अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज जो उपलब्धि मिली है वह बिना शिक्षकों के संभव नहीं था । इसलिए प्रतिभावान आदित्य ने अपने सभी शिक्षकों के अलावा सहपाठियों का भी आभार व्यक्त किया । आपको बताते चलें कि दुनियांभर से कुल 6 हजार लोगों में से 50 होनहारों का चयन किया गया है जिनमें से एक भारत का आदित्य पालीवाल भी है । जो आगामी 16 जुलाई 2018 से गूगल में काम शुरू करेंगे ।

 

Youth icon Yi Media Award logo . यूथ आइकॉन वाई आई मीडिया अवार्ड लोगो । shashi bhushan maithani paras . शशि भूषण मैठाणी पारस . uttarakhand । उत्तराखंड

International Institute of Information Technology, IIIT Bangalore : Aditya Paliwal भारत के लिए गर्व की बात ! महज 22 साल की उम्र में 1 करोड़ से अधिक का पैकेज मिला इस युवक को ।

By Editor