Youth icon yi Media logoJob Fair at IIS, Dehradun on 2nd August : रोजगार आपके द्वार ..! 

RAKESH BIJALWAN, Yi
RAKESH BIJALWAN, Yi

प्रधानमंत्री के कौशल विकास कार्यक्रम का असर कहें या सेवा प्रदाता कंपनियों की नीति की अब बेरोजगारों के कौशल को तराश कर उन्हे योग्य रोजगार प्रदान करने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने उतारखंड की ओर भी रूख कर लिया है ।

मेकॉजी अनेक देशो मे रोजगार प्लेसमेंट के क्षेत्र मे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित नाम है ।  उद्योग जगत को हर स्तर और योग्यता का मानव संसाधन उपलब्ध कराने मे मैकोंजी का  बड़ा अनुभव है । मैकोंजी की तरह ही भारत आधारित बहुराष्ट्रिय कंपनी ILFS युवावों का  कौशल विकास करना और उन्हें तराशने का राष्ट्र व्यापी अभियान चला रही है । IL&FS और मेकेंजी का उत्तराखंड के नौजवानों को रोजगार देने का सयुंक्त अभियान बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है । IL&FS के तत्वावधान मे शीघ्र ही मेकेंजी कंसल्टेंसी आगामी 2 अगस्त से, 25 युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए देहरादून स्थित अपने कार्यालय में नौकरी मेला आयोजित करने जा रहा है । जिसमें दसवीं व बारहवीं पास युवाओं का ही चयन किया जाएगा ।
इस अभियान के तहत उत्तराखंड के नौजवानो के लिए विशेष तौर पर यह अवसर उपलब्ध कराया गया है । इस अभियान में आवेदन करने वाले युवाओं के पास दसवीं अथवा बारहवीं तक के शैक्षणीक प्रमाण पत्र,उत्तराखंड का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड होना अनिवारी है । संस्था के प्रमुख ने बताया कि आवेदन शुल्क 500 रुपया होगा जो रिफन्डेबल होगा । अधिक जानकारी के लिए संस्था की ओर से पोस्टर में दी गई जानकारी कॉ ध्यान से पढ़ें और इस सुनहरे मौके का भरपूर लाभ उठाएँ ।
इस अभियान के तहत उत्तराखंड के नौजवानो के लिए विशेष तौर पर यह अवसर उपलब्ध कराया गया है । इस अभियान में आवेदन करने वाले युवाओं के पास दसवीं अथवा बारहवीं तक के शैक्षणीक प्रमाण पत्र,उत्तराखंड का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड होना अनिवारी है । संस्था के प्रमुख ने बताया कि आवेदन शुल्क 500 रुपया होगा जो रिफन्डेबल होगा । अधिक जानकारी के लिए संस्था की ओर से पोस्टर में दी गई जानकारी कॉ ध्यान से पढ़ें और इस सुनहरे मौके का भरपूर लाभ उठाएँ ।

 चयनित हुए 25 युवाओं को गुड़गांव में प्रशिक्षण दिया जाएगा एक महीने के प्रशिक्षण के दरमियान रहने व खाने की व्यवस्था IL&FS की ओर से होगा । IL&FS और मेकेंजी प्रशिक्षिण के बाद  चयनित सभी युवाओं को रोजगार दिला कर उनके सपमों को उड़ान देगी । इस अभियान के तहत उत्तराखंड के नौजवानो के लिए विशेष तौर पर यह अवसर उपलब्ध कराया गया है । इस अभियान में आवेदन करने वाले युवाओं के पास दसवीं अथवा बारहवीं तक के शैक्षणीक प्रमाण पत्र,उत्तराखंड का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड होना अनिवारी है । संस्था के प्रमुख ने बताया कि आवेदन शुल्क 500 रुपया होगा जो रिफन्डेबल होगा । अधिक जानकारी के लिए संस्था की ओर से पोस्टर में दी गई जानकारी कॉ ध्यान से पढ़ें और इस सुनहरे मौके का भरपूर लाभ उठाएँ । 

 

*राकेश बीजल्वाण,  

Copyright: Youth icon Yi National Media, 31.07.2016

यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तोहम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है –shashibhushan.maithani@gmail.com मोबाइल नंबर– 7060214681 , 9756838527  और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं । हमारा फेसबुक पेज लिंक है  – https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/

यूथ  आइकॉन : हम न किसी से आगे हैं, और न ही किसी से पीछे ।

By Editor

4 thoughts on “Job Fair at IIS, Dehradun on 2nd August : रोजगार आपके द्वार ..!”
  1. सरहनीय प्रयास। धन्यवाद।

  2. वाह क्या बात है राकेश बिजलवान भाई साहब जी आज के समय मे ऐसी सोच वाली कम्पनी की ही आवश्यकता है, तभी हमारे देश मे बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सकता है।

  3. ज्यादा से ज्यादा ये समाचार लोगो तक पहुंचाने की व्यवस्था मीडिया को करनी चाहिए उत्तराखंड के लिए आवश्यक कदम है।आपकी जानकारी सराहनीय हैं बिजल्वाण जी

Comments are closed.