Youth icon yi Media logoNautanki : नौटियाल कर रहे हैं राजनीतिक नौटंकी..?

Pankaj mandoli , Srinagar , Yi Report
Pankaj mandoli , Srinagar , Yi Report

जिस तरह से प्रदेश की राजनीति हर मोड पर अपना रंग बदल रही थी उसी तरह के रंग अब गढवाली विश्वविद्याल की छात्र राजनीति भी बदल रहीं है. शोध छात्र नवीन प्रकाश  नोटियाल विश्वविद्याल के आश्वासन के बाद करीब छह घंटे के बाद सीनेट हाल के तीन मंजीला भवन से नीचे उतर आये है जिसके बाद एक बार फिर गेंद ग्रेवांस कमेटी के पाले मे आ गई है. ग्रेवास कमेटी अगर छात्र नेताओ के खिलाफSrinagar Youth icon Yi Media अपना निर्णय देती है तो विवि के समक्ष नई मुसिबत खडी हो सकती है…. छात्र नेता एव उनके समर्थक अंदर ही अंदर विवि पर दबाब बनाने की रणनीती बनाये हुए है.इसकी भनक विवि प्रशासन को भी है.  जिससे इस वर्ष का छात्र संघ चुनाव विवि प्रशासन के लिए टेडी खीर हो गई है. जिला प्रशासन भी इस पर पूरी तरह से अपनी नजरे गडाये हुए है. दरसल बिडला मे छात्र संघ चुनाव के उम्मीदवारो पर शोध छात्र नवीन प्रकाश नोटियाल ने लिंगदोह कमेटी का उलंघन करने का आरोप लगाया हुआ है जिसके तहत शोध छात्र ने कुछ सबूत भी पेश किये है जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शोध छात्र तीन मंजीला इमारत की छत पर चढ गया था विवि के आश्वासन के बाद नोटियाल छत से नीचे उतरा.
वहीं अब अन्य छात्र नेताओ ने इसे राजनीतिक स्टंट करार देते हुए इसे नोटियाल की राजनीति  नौटंकी बताया है शोशल मीडिया पर भी इस पर गंभीर बहस चल रही है. छात्र नेताओ का कहना है की उन्होने कोई भी काम नियम के खिलाफ नहीं किया है नोटियाल विवि प्रशासन पर अनावश्यक दबाब बना रहे है
कुछ छात्र नेताओ का यह भी कहना है कि लिंगदोह की शिफारिशे छात्र राजनीति के दबन के लिए बनाई हुई है हम इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे वहीं विवि के अधिकारियों का कहना है की वे मामले काे गंभीरता से देख रहे है किसी भी पक्ष का  अहित नहीं होने देंगे..

विज्ञापन
विज्ञापन

* पंकज मैंदोली  श्रीनगर ।   

Copyright: Youth icon Yi National Media, 24.08.2016

यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तोहम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com   मोबाइल नंबर – 7060214681 , 9756838527  और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं ।  हमारा फेसबुक पेज लिंक है  –  https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/

यूथ  आइकॉन : हम न किसी से आगे हैं, और न ही किसी से पीछे ।

By Editor

One thought on “Nautanki : नौटियाल कर रहे हैं राजनीतिक नौटंकी..?”
  1. यह एक राजनीतिक स्टंट ही है क्योंकि सिर्फ कुछ ही छात्र नेताओं की रिकॉर्डिंग ही की गयी है जबकी ऐसा प्रचार प्रसार हर छात्र नेता द्वारा ही किया जाता हैहै, अगर उन्हें वास्तव में लिंगदोह की अवहेलना की बात उठानी होती तो वे सभी उम्मीदवारों के खिलाफ साक्ष्य जुटा सकते थे परंतु कुछ एक उम्मीदवारों के खिलाफ ही साक्ष्य पेश करना कहीं ना कहीं उनके इरादों को भी कठघरे में खड़ा करता है,

Comments are closed.