रोड शो के दौरान हरीश रावत ।
Youth icon Yi National Creative Media Report
Youth icon Yi National Creative Media Report

हरक व बहुगुणा के घर मे “हरीश रावत”

Pankaj maindoli , Srinagar , Yi Report
Pankaj maindoli , Srinagar , Yi Report
राजनीतिक रूप से शसक्त व सजग माने जाने वाले श्रीनगर मे आज हरीश रावत की लोकतंत्र बचाओ रैली है..श्रीनगर शहर जहां  कांग्रेस के दिग्गज बागी विधायक हरक सिंह रावत की कर्म स्थली है तो वहीं विजय बहुगुणा का पैतृक गांव भी श्रीनगर मे ही है….ऐसे मे यह रैली गढवाल मंडल में आने वाले विधानसभा चुनावो की दिशा भी तय करेंगी…
राजनीतिक गतिविधियों के लिए चर्चाओ  मे रहने वाला श्रीनगर शहर गढवाल मंडल का केन्द्र बिन्दु भी है. यह वही शहर है जहां से निकल कर विजय बहुगुणा के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा ने दिल्ली, लखनऊ व इलाहाबाद की
रोड शो के दौरान हरीश रावत ।
रोड शो के दौरान हरीश रावत । फाईल फोटो 
राजनितिक दूरियां तय की व देश मे अपनी अलग पहचान कायम की. हरक सिंह रावत के लिए भी यह शहर ऐसा ही रहा…ऐसे मे कांग्रेस पार्टी के भीतर विभिन्न पदों पर इन दोनो नेताओ के चहिते काबिज है. जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपनी यात्रा के दौरान यहां पहुंचे थे तो कांग्रेस के कई नेताओ ने इस रैली मे हिस्सेदारी नहीं की. अभी भी बडे पदों पर आसीन नेता खुलकर बागी विधायको के खिलाफ बोलने से हिचकिचा रहे है. ऐसे मे आज होने वाली हरीश रावत की रैली पर भारतीय जनता पार्टी भी बारिकी से नजर गढ़ाये है. देवप्रयाग से शुरू होने वाली यह रैली ऐतिहासिक मलेथा गांव..कीर्तिनगर होते हुए शाम 6  बजे के आस पास श्रीनगर में पहुंचेगी.जहां गोला पार्क मे हरीश रावत जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे…संयोग यह भी है कि जहां पर हरीश रावत की जनसभा होनी है वहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हरक सिंह रावत का ससुराल (पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष पौडी दिप्ती रावत का घर) मौजूद है. नगर मे हरीश रावत का प्रवेश मसाल जुलूस के साथ होगा वह पौडी चुग्गी से मसाल के साथ गोला पार्क में पहुंचेगे वहीं कल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विजय बहुगुणा के पैतृक गांव बुघाणी के लोगों से मुलाकात भी करेंगे..सतपाल महाराज के खासम खास विधायको मे सुमार श्रीनगर के विधायक गणेश गोदियाल की विधानसभा एवं शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की विधानसभा देवप्रयाग यह रैली होनी है इसलिए राजनितिक गलियारों मे इस रैली की चर्चाए चाय की दुकानों से लेकर दफ्तरों मे आम है..नगर की राजनीति मे अपनी दखल रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भोपाल सिंह चौधरी बताते है की विजय बहुगुणा ने कभी भी अपने को पहाडी नहीं बताया इस लिए विजय बहुगुणा सर्मथक ही कुछ लोग अब शहर मे रह गये है जबकि हरक सिंह रावत कभी एक दल के नहीं हुए एेसे मे उनके धडे के कांग्रेसियों को छोड उन्य कांग्रेसी इस रैली में हिस्सेदारी करेंगे. कांग्रेस के नगर महामंत्री गणेश भट्ट कहते है की गोदियाल के विकास कार्यों को लेकर लोग खुश है कांग्रेस पार्टी के लोगों के साथ आम जन भी इस रैली मे हिस्सेदारी करेगा . 

Youth icon Yi Naitonal Media Report 

By Editor

2 thoughts on “हरक व बहुगुणा के घर मे “हरीश रावत””
  1. घर में घुसकर ही सेंध लगानी होगी

  2. अति सुन्दर . श्री गोदियाल जी ने श्रीनगर में अपनी स्थिति मजबूत बना रखी है

Comments are closed.