देवप्रयाग विधायक नैथाणी ....!
Ashish Dimri , Youth Icon Yi Report
Ashish Dimri ,
Youth Icon Yi Report
मंत्री नैथानी ने हरीश रावत से क्यों बनायी दूरियां…… !
क्या यह उत्तराखंड की राजनीति मे नया मोड है ?

सतपाल महाराज के खासम-खास एवं पीडीएफ कोटे  से शिक्षा मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी अपनी ही विधानसभा मे Ex CM हरीश रावत के साथ नहीं दिखे जिससे शांत पडी उत्तराखंड की राजनीतिक गलियारों को  फिर से गर्म कर दिया है ।
मंत्री प्रसाद नैथानी के न पहुंचने के चलते कई तरह के कयास भी लगाये जाते रहे ।

प्रदेश में राजनीतिक उठा पठक के बीच पीडीएफ के अध्यक्ष मंत्री प्रसाद नैथानी पूरी मजबूती के साथ हरीश रावत के साथ खड़े रहे,  लेकिन अपनीही  विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ

लोकतन्त्र बचाओ यात्रा के दौराना पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ।
लोकतन्त्र बचाओ यात्रा के दौराना पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ।

उनका न पहुंचना कई तरह के सवालों को जन्म दे गया  है। वहीं पूर्व

देवप्रयाग रैली मे नहीं आए मंत्री ....!
देवप्रयाग रैली मे नहीं आए मंत्री ….!

काबिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण की सक्रियता ने देवप्रयाग विधानसभा की राजनीति को गर्म कर दिया है। शूरवीर सजवाण को वर्ष 2012 में कांग्रेस ने देवप्रयाग विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया था और मंत्री प्रसाद नैथानी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ही चुनाव लडे और उन्होंने भारी मतों से इस विधानसभा में विजयी भी प्राप्त की थी । मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व गढ़वाल सांसद व भाजपा नेता सतपाल महाराज के खासम खास भी माने जाते है ऐसे में मंत्री की गैर मौजूदगी कई प्रश्नों को जन्म दे गई  है। वहीं कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होने  कहा कि यह कांग्रेस की रैली है और वे इस संदर्भ में कुछ भी नहीं कहना चाहते। आया राम व गया राम का क्या भरोषा…. !

Youth icon Yi National Media Report 

By Editor

2 thoughts on “मंत्री नैथानी ने हरीश रावत से क्यों बनायी दूरियां…… !”
  1. नज़दीकियाँ दूरियाँ बन गयी

  2. राजनीती में कब क्या हो पता नहीं।।।

Comments are closed.